Famous Markets Of Rajasthan: राजस्थानी कल्चर के हैं शौकीन, तो इन फेमस बाजारों से करें शॉपिंग
Famous Markets Of Rajasthan- भारत के राजस्थान को शाही राज्य कहा जाता है. ये अपनी अनोखी संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है. इस राज्य में पर्यटन के कई जगहें हैं जहां देश ही नहीं विदेश से भी लोग घूमने आते हैं. लेकिन आज इस रिपोर्ट मे हम राजस्थान के पर्यटन स्थल के बारे में नहीं बल्कि यहां की उन मशहूर बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से राजस्थान की वो पारंपरिक चीजें खरीद सकते हैं. जो यहां की संस्कृति को दर्शाती हैं. तो चलिए जानते हैं इन बाजारों के नाम...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनिहारों का रास्ता - राजस्थान की लाख की चूड़ियां भारते के हर कोने में पसंद की जाती हैं. इन लाख की चूड़ियों को आप जयपुर की मनिहारों का रास्ता मार्केट से बेहद सस्ते दामों पर खरीद सकते है. बता दें कि होल सेल में यहां की लाख की चूड़ियों अलग-अलग शहरों में पार्सल होती हैं.
जोहरी बाजार – भारत में राजस्थानी कल्चर को काफी पसंद किया जाता है. यहां की हैवी ज्वेलरी भी सभी को आकर्षित करती है. अगर आप भी राजस्थानी ज्वेलरी की दीवाने हैं तो जयपुर के जोहरी बाजार से आप कुंदन वर्क, मिनाक्षी ज्वेलरी जैसे कई पॉपुलर राजस्थानी ज्वैलरी खरीद सकते हैं.
हाथी पोल बाजार – राजस्थान के उदयपुर शहर हाथी पोल बाजार ट्रेडिशनल चीजों के लिए काफी फेमस है. इस बाजरा में आपको हाथों से बनी सजावट की चीजें मिलेंगी. अगर आप भी अपने घर को राजस्थान की चीजों से सजाना चाहते हैं तो हाथी पोल बाजार से जरूर शॉपिंग करें.
सराफा बाजार – अगर आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी , रेडीमेड आउटफिट या फिर ट्रेडिशनल चीजों के शौकीन है तो पुष्कर की सराफा मार्केट आपके लिए बेस्ट है. इस मार्केट में आपको राजस्थान से जुड़ी कई चीजें मिल जाएगी.
पंसारी बाजार - जैसलमेर का पंसारी बाजार में आपको कपड़े से फुटवियर तक सबकुछ मिल जाएगा. इस बाजार में आपको कई तरह की कठपुतलियां भी मिल जाएगी. जिन्हें आप अपने घर में सजा सकते हैं. अगर आप जैसलमेर में हैं तो और यहां की कुछ ट्रेडिशनल चीज को अपने साथ ले जाना चाहती हैं तो इस मार्केट को एक बार जरूर घूम आएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -