एक्सप्लोरर
Rajasthan Budget 2024: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया राजस्थान का पूर्णकालिक बजट, देखें तस्वीरें
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राजस्थान का पूर्णकालिक बजट पेश किया है. बजट में 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने की घोषणा की गई.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में बुधवार को विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया. बजट में समाज के हर तबकों की जरूरतों का ख्याल रखने की कोशिश की गई है.
1/8

वहीं अब तमाम रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं, लेकिन तस्वीरों में देखिए बजट पेश करने के दौरान सदन में कैसा माहौल था.सदन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत तमाम मंत्री और विधायक किस तरीके से बैठकर बजट को सुन रहे थे.
2/8

वहीं वित्त मंत्री जब बजट पेश कर रही थीं उनके बगल में अधिकारियों की भी एक बड़ी लंबी लाइन बैठी थी जो बजट पर नजर गड़ाए हुए थे.
3/8

इस दौरान सदन में पूर्व सीएम अशोक गहलोत नहीं दिखे लेकिन सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा और सत्ता पक्ष की तरफ से मुख्यमंत्री समेत तमाम बड़े चेहरे मौजूद रहे. इस बजट में युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं, किसानों और पर्यटन को लेकर के कई बड़े वादे किए गए हैं.
4/8

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए अगले पांच साल में चार लाख भर्तियां करने, युवाओं के लिए नीति बनाने, 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने की घोषणा की.
5/8

उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य में पहली बार नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे. मेधावी स्कूली छात्रों को इंटरनेट के साथ मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे.
6/8

बजट की प्रमुख विशेषताओं में दो लाख मकानों में बिजली कनेक्शन, काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर खाटू श्याम मंदिर में 100 करोड़ रुपये का गलियारा बनाना और राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन शामिल है.
7/8

उन्होंने कहा कि राज्य को 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने, पानी, बिजली तथा सड़क सुविधाओं बेहतर करने, नियोजित शहरी विकास और किसानों को सशक्त बनाने को लेकर उनकी सरकार प्रतिबद्ध है.
8/8

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 संकल्पों पर काम करने का फैसला किया है. दीया कुमारी ने घोषणा की बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
Published at : 10 Jul 2024 03:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion