Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: जोधपुर के गंगश्याम मंदिर में होली की धूम, परिवार संग गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे, देखें तस्वीरें
राजस्थान के जोधपुर शहर की भीतरी बाजार जूनी मंडी में स्थित प्राचीन गंगश्याम जी के मंदिर में इन दिनों होली का रंग जमकर चढ़ रहा है. इस मंदिर में बसंत पंचमी से होली खेलने का आयोजन शुरू होता है, जो रंग पंचमी तक जारी रहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मंदिर में श्रद्धालु भगवान कृष्ण के साथ होली खेलने के लिए आते हैं. भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए आने वाले भक्त भजन के साथ मंदिर में फागुन उत्सव का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. इस मंदिर में 12 बजे से 1 तक गुलाल से जमकर होली खेली जाती है.
गंगश्याम जी मंदिर में राजनेता और बड़े अधिकारी भी पहुंचते हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर आम जनता से सीधे जुड़ाव के लिए राजनेता भी मंदिर में पहुंचकर भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं.
इस बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने पूरे परिवार के साथ गंगश्याम जी के मंदिर पहुंचे. यहां गजेंद्र शेखावत ने भगवान कृष्ण के लिए भजन गए और मंजीरे भी बजाएं.
जोधपुर के नरेश राव गंगा को बतौर दहेज में भगवान श्याम की प्रतिमा मिली थी. उस प्रतिमा को जूनी धान मंडी स्थित गंगश्याम जी के मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया था. राव गंगा सिंह का विवाह सिरोही के राव जगमाल की पुत्री रानी देवडी से हुआ था.
राजकुमारी की भगवान श्याम में गहरी आस्था थी, तो विवाह के बाद सिरोही से विदा होते समय राव जगमाल ने पुत्री की आस्था को देखते हुए भगवान कृष्ण की मूर्ति और ठाकुर जी की नियमित सेवा पूजा के लिए सेवक जीवराज को भी साथ दहेज के रूप में जोधपुर भेज दिया था. राव गंगा सिंह ने पहले तो प्रतिमा को मेहरानगढ़ में रखवाया कुछ समय बाद में जुनी मंडी में एक विशाल मंदिर का निर्माण करवाने के बाद उसमें मूर्ति की प्रतिष्ठा करवा दी.
राव गंगा सिंह के द्वारा निर्मित श्याम जी का मंदिर बाद में गंगश्याम जी का मंदिर कहलाया. इस मंदिर में वैष्णव परंपरा के अनुसार मंदिर में पूजा अर्चना होती है, जिसमें कुल छह बार आरती होती है. इनमें मंगला, श्रृंगार, राजभोग, उत्थापन, संध्या और शयन आरती प्रमुख है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -