एक्सप्लोरर
In Pics: कोटा में धूमधाम से मनाया जा रहा गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व, देखें तस्वीरें
Guru Nanak Jayanti 2023: गुरुनानक देवजी के 554वें प्रकाश गुरु पर्व के अवसर पर आज कोटा में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान युवाओं ने कई तरह के करतब भी दिखाए.

(कोटा में मनाया जा रहा है गुरुनानक देव जी का 554वां प्रकाश)
1/8

गुरुनानक देव जी के 554वें प्रकाश गुरु पर्व के अवसर पर आज कोटा में कीर्तन करते हुए महिला पुरुषों के जत्थे, गुरुग्रन्थ साहब की सवारी, आगे चलते हुए पंजप्यारे, गुरुनानक देव जी के गूंजते जयघोष के बीच गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक कमेटी और गुरुद्वारा सिंह सभा कोटा जंक्शन की देखरेख में भव्य नगर कीर्तन स्टेशन क्षेत्र में निकाला गया.
2/8

सात दिवसीय प्रकाश पर्व के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें कहीं आतिशबाजी तो कहीं नगर कीर्तन, प्रभात फेरी और अन्य आयोजन हो रहे हैं. इस दौरान भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें पुष्प वर्षा की गई, खाना-पानी और शबर्त का स्टॉल लगाया गया.
3/8

इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने गुरुग्रन्थ साहब के सम्मुख मत्था टेका और अरदास की. कीर्तनी जत्थों ने कीर्तन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरे रास्ते कीर्तन की मधुर धुन गूंजती रही. साथ ही स्कूली बच्चे और महिलाएं गुरुवाणी गाते हुए चल रहीं थी. गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे श्रद्धालु झाड़ू लगाकर और पानी छिड़ककर सफाई कर रहे थे. इसके साथ ही पालकी के आगे फूलों की वर्षा की जा रही थी.
4/8

सभा के अध्यक्ष अमरजीत सिंह माखीजा ने बताया कि, गुरू पर्व के दौरान निकाले गए नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. गुरुद्वारा सिंह सभा कोटा जंक्शन के सचिव गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि, भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें बच्चों की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया.
5/8

वहीं स्त्री सत्संग, रागी जत्थे और प्रचारकों ने गुरबानी कीर्तन से संगत को निहाल किया. गुरुद्वारा साहिब स्टेशन से नगर कीर्तन प्रारंभ हुआ जो स्टेशन क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होता हुआ फिर से गुरुद्वारा साहिब पर सम्पन्न हुआ.
6/8

वहीं प्रबंधक अमरप्रीत सिंह मखीजा ने बताया कि, सबसे आगे गुरु नानक देव जी का संदेश प्रसारित करते पंच हुए प्यारे चल रहे थे. गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश पालकी साहिब में शोभायमान रहा, जिसका लोगों ने दर्शन किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और प्रसाद ग्रहण किया.
7/8

वहीं वीर खालसा ग्रुप कोटा द्वारा नगर कीर्तन में एक से बढ़कर एक हैरतंगेज करतब दिखाए गए. करतब भी ऐसे जिसमें कई बार तो दिल थम गया और कई बार नजरे ठहर गई. कभी आग से खेलते युवा तो कभी बर्फ को सीने पर तोड़ते तो कभी वाहनों के कतरब ने लोगों को रोमांचित कर दिया. रोमांच भी ऐसा जिसमें अपनी जान की बाजी लगाते हुए युवाओं का जोश थमने का नाम नहीं ले रहा था.
8/8

वहीं युवाओं ने कभी एक के ऊपर एक चढ़कर मीनार बनाई तो कभी उनकी तलवारबाजी से लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली. इस दौरान महिलाओं और पुरुषों के कीर्तन जत्थे, गुरुवाणी का गुणगान करते चल रहे थे. साथ ही विशेष रूप से हरजस सेवक शबदी जत्था दिल्ली की विशेष उपस्थिति से मन खुश हो गया.
Published at : 23 Nov 2023 05:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बिहार
आईपीएल
Advertisement
