राजस्थान में ऐसी गर्मी...रेत में पक गया अंडा, लू से मौत, रेड अलर्ट जारी
राजस्थान में गर्मी अब जानलेवा होती जा रही है. प्रदेश के कई इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान में गुरुवार के कई हिस्सों में रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. बीकानेर में बीती रात तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजस्थान में भीषण गर्मी की स्थिति ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जहां अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक दर्ज किया गया है. बाड़मेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी के पूर्वानुमान के चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के अनुसार बीती रात सिरोही में न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान की रेत में कहीं अंडा तो कहीं पापड़ सेंकने के वीडियो सामने आ रहे हैं.
इसी तरह सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, पिलानी (झुंझुनू) में 29.1 डिग्री सेल्सियस और अलवर में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य स्थानों पर रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. मौसम विभाग ने राजस्थान में आगामी कुछ दिन तक राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -