Rajasthan Heatwave: राजस्थान में सितम ढा रही गर्मी, 50 डिग्री तक पहुंचा तापमान
बढ़ते तामपान के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने आम लोगों से अहतियात बरतने की अपील की है. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक राजस्थान में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. आईएमडी के मुताबिक शनिवार को जैसलमेर में 48 डिग्री, बीकानेर में 47.2 डिग्री, चुरु में 47, जोधपुर में 46.9 डिग्री, गंगानगर में 46.5 डिग्री, कोटा में 46.3 डिग्री और जयपुर में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (फाइल फोटो)
लोगों से यह अपील की गई है कि वे घर से बाहर निकलने और अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखने का सुझाव दिया. (फाइल फोटो)
मौसम वैज्ञानिक राधे श्याय शर्मा ने एएनआई के बताया कि अगले दो-तीन दिन तक हीटवेव और भीषण हीटवेव का असर देखने को मिलेगा. 28 और 29 मई को तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी. 29 और 30 मई को भीषण हीटवेव से राहत मिलेगी. (फाइल फोटो)
सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में मौसमी बीमारियों और लू से बचाव और उपचार के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके अलावा पशुओं के लिए दवा और पानी की भी व्यवस्था की गई है. (फाइल फोटो)
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बढ़ते तापमान से आम लोगों की जिंदगी प्रभावित होगी खासकर वे जिन्हें घर से बाहर निकलना पड़ता है. (फाइल फोटो)
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार को सुझाव दिया है कि वे गर्मी से बचाव के उचित उपाय करें और आम लोगों को अहतियात बरतने की सलाह दी है. (फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -