एक्सप्लोरर
Jaipur: जून में सैलानियों के लिए खुलेगा खजाना महल, जहां लगी है 6 लाख कैरट रूबी से बनी सूर्य की प्रतिमा, देखिए तस्वीरें
खजाना महल, राजस्थान
1/6

Jaipur News: बेशकीमती जेम स्टोन व गहनों पर आधारित प्रदेश का पहला म्यूजियम 'खजाना महल' सैलानियों के लिए जून में शुरू होगा. म्यूजियम में सैलानी नायाब पत्थरों का इतिहास जानेंगे. यहां करीब 100 साल पुराने 400 प्रकार के 20 हजार से अधिक जैम स्टोन्स, गहने और स्टेच्यू के विभिन्न रूपों में प्रदर्शित होंगे. यहां कुर्ग से प्राप्त नेचुरल रूबी में भगवान सूर्य की प्रतिमा भी प्रदर्शित है. इसका वजन 6 लाख कैरट, लंबाई 2.5 फुट है, जिसे बनने में 4 साल का समय लगा. देखिए इसकी खास तस्वीरें.....
2/6

बता दें कि यहां सैलानी लाइव फोक प्रोग्राम्स में पेट शो, लोक नृत्य, मैजिक शो, फोक सिंगिंग व लाख की चूड़ियों को भी लाइव बनते देखेंगे. इसके अलावा इसमें म्यूजियम ऑफ जैम एंड ज्वैलरी फेडरेशन जयपुर कॉर्डिनेटर डॉ. रजनीकांत शाह का बेशकीमती ज्वेलरी कलेक्शन भी देखने को मिला.
3/6

जून के बीच में म्यूजियम का पहला फेज खुलेगा. दूसरा फेज अगले साल खुलेगा, जिसमें विजिटर्स के लिए लाइव माईस का सैटअप होगा. इसमें विजिटर्स लिफ्ट से माइन में उतरेंगे और बाहर निकलने पर चुनिंदा सैलानियों को सेमी प्रिशियस स्टोन भी मिलेंगे.
4/6

इसमें जाने के लिए सुबह 8 से शाम 5 बजे तक का वक्त होगा. सैलानियों से सुरक्षा के लिहाज से फोटो आईडी कार्ड लिया जाएगा. आईडी स्कैन होने बाद ही इसमें एंट्री होगी. भारतीय वयस्कों और बच्चों का टिकट 500 रु. होगा. फॉरेनर्स के लिए 1500 रु. का टिकट रहेगा.
5/6

यहां सैलानियों के लिए ऑडियो गाइड सुविधा होगी. एंट्री के दौरान एप्लीकेशन इंस्टॉल कर विजिटर्स म्यूजियम के विभिन्न हिस्सों की जानकारी मोबाइल में ही सुन सकेंगे. विजिटर्स हिंदी, इंग्लिश, स्पैनिश, फ्रेंच के अलावा तमिल व तेलुगू में जानकारी ले सकेंगे. यहां विजिटर्स को हैड फोन दिए जाएंगे. जिससे विजिटर को आसानी से हर चीज समझ आ सके.
6/6

जेम स्टोन और गहनों पर आधारित ये म्यूजियम देशी-विदेशी सैलानियों के लिए सौगात होगी. हर उम्र के सैलानियों को ध्यान में रखकर यहां विभिन्न अट्रेक्शंस तैयार किए हैं. मिनी थिएटर में 9:30 मिनट की फिल्म से लेकर 400 से अधिक प्रकार के 20 हजार से अधिक जेम्स से तैयार की हुई ज्वेलरी दिखाई गई है.
Published at : 18 May 2022 02:46 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट


























