Jaipur Tourist Palces: जल महल से लेकर नाहरगढ़ फोर्ट तक, वेकेशन में जयपुर की इन फेमस जगहों की जरूर करें सैर
Famous Places in Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) की पिंक सिटी जयपुर (Jaipur) अपने खूबसूरत ऐतिहासिक महलों के लिए जाना जाता है. यहां पर घूमने के लिए अनेकों जगहें हैं. जहां देश-विदेश से हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. अगर आप भी इस वेकेशन में जयपुर घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए वहां की उन खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हर कोई अपनी लिस्ट में शामिल करना चाहेगा. देखिए ये रिपोर्ट.......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहवा महल - जयपुर का हवा महल अपने अनोखे रूप के लिए जाना जाता है. ये एक पांच मंजिला महल है. जोकि ठोस नींव की कमी के कारण घुमावदार और 87 डिग्री के कोण पर झुकी हुआ है. ये भी गुलाबी पत्थरों से बनाया गया है. जिसमें आपको कई सारे झरोखे भी देखने को मिलेंगे.
बिरला मंदिर - जयपुर का बिरला मंदिर साल 1988 में बनवाया गया था. इस मंदिर में भगवान श्री नारायण और मां श्री लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित की गई है. ये मंदिर सफेद संगमरमर के पत्थरों से बना है. बता दें कि मंदिर के पास ही पहाड़ी पर मोती डूंगरी फोर्ट भी स्थित है जो स्कॉटिश शैली से बना एक मशहूर क़िला है.
जल महल - जयपुर का जल महल भी पर्यटकों को बीच काफी फेमस है. मानसागर झील के बीच बना ये महल देखने में बहुत ही खूबसूरत है. इस किले का निर्माण सवाई जयसिंह ने 1799 ई. में करवाया था.
आमेर का किला – राजस्थान के जयपुर में स्थित आमेर किला बहुत ही भव्य है. इस किले को देखने के लिए विदेश से भी जयपुर आते हैं. ये किला बलुआ पत्थरों से बनवाया गया है. बता दें कि इस किले का खुलने का वक्त सुबह 9 बजे है और शाम को 6 बजे ये बंद हो जाता है.
नाहरगढ़ किला - राजस्थान का नाहरगढ़ किला भी अपनी खूबसूरती और जयपुर के अद्भुत नजारे के लिए फेमस हैं. रात के वक्त किले से जयपुर शहर लाइटों की रोशनी में बहुत ही खूबसूरत दिखता है. हालांकि इस किले को लेकर कई तरह की अफवाहें भी है. कहा जाता है कि यहां लोगों ने कई अजीब घटनाएं होते हुए भी महसूस की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -