Jhunjhunu News: मोक्ष धाम को दे डाला गार्डन का रूप, मॉर्निंग वॉक ट्रेक सहित चिल्ड्रन पार्क बना बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र
Jhunjhunu: एक समय था जब झुन्झुनू जिले के बिसाऊ का मोक्षधाम धिराणी पूरी तरह कटीली झाड़ियों ओर बिना किसी चारदीवारी के बंजर से भी बतर हाल में होने के कारण आवारा पशु ओर सुबह लोगो के शौच जाने का स्थान बन गया था. मोक्षधाम की दुर्दशा को देख इसे साफ करने का बीड़ा उठाया सैनी और मीणा समाज के युवाओं ने. जिसके बाद इन युवाओं ने मोक्षधाम के एक छोटे हिस्से को साफ़सुथरा कर बगीचे के रूप में इसे डवलप कर डाला. आज ये मोक्षधाम जो कभी बंजर ओर कटीली झाड़ियों से भरा था पूरी तरह एक सुंदर बगीचे का रूप ले चुका है. देखिए इसकी तस्वीरें.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब इस मोक्षधाम में सुंदर और रंगबिरंगे अनेक प्रकार के फूल लगाए गए है. साथ ही यहां विदेशी नस्ल की मुलायम घास लगी है और बैठने के लिए चेयर के साथ ब्लॉग की सड़क बनी है. यहां अब लोग मॉर्निंग वॉक, व्यायाम, योग करने आते हैं और बच्चे भी घूमने फिरने छुट्टियों का आनन्द लेने सुबह शाम यहां पहुचंते है.
मोक्षधाम को साफ कर बगीचे का रूप देने के लिए ग्रामीणों ने दिल खोलाकर सहयोग किया. पीडब्ल्यूडी विभाग से सेवानिवृत्त ओमप्रकाश सैनी ने इसमें भव्य मोक्षद्वार का निर्माण करवाया. पेड़ पौधों को पानी और घास की सिंचाई के लिए दो बोरिंग करवाये गए है. जिनमें एक युवाओं द्वारा युवा शक्ति के बैनर से, तो एक अन्य सार्वजनिक सहयोग से निर्मित किया गया है.
वहीं चारदीवारी का बीड़ा नगर पालिका के हारून खत्री के कार्यकाल ने उठाया. उनके द्वारा 500 फीट चारदीवारी और 300 फीट से अधिक की चारदीवारी का निर्माण नगर पालिका अध्यक्ष मुश्ताक खान के द्वारा बनाई गई. वहीं बैठने के लिए आरामदायक सीमेंटेड कुर्सियां हारून खत्री ओर भामाशाहों द्वारा लगवाई गई है.
मोक्षधाम में दाहसंस्कार के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. जिसमें आंधी, तूफान और बरसात से सुरक्षित रखने के लिए 3 टीन सेड बनाये गए है. जिनमें एक भार्गव समाज एक हरिजन समाज और एक लगभग 2 लाख की लागत से सांसद स्व.शीशराम ओला के सहयोग से बने है.
वैसे तो यहां सभी समाज के व्यक्ति अपना-अपना सहयोग श्रमदान करते हैं लेकिन नवरत्न बारी, हरीराम सैनी, अरुण क्याल अग्रवाल, श्रवण मीणां नियमित दिनरात रखरखाव में सहयोग करते हैं. तो वहीं ओमप्रकाश सैनी, बाबू सैनी फूलवाला, सुरेश भार्गव, अरविंद सोनी, दीनदयाल ख्वास, राजवीर मीणां, दिप्पू क्याल, नीरज महनसरिया, मुकेश सोनी, राकेश मीणां, प्रमोद सैनी, निरंजन मीणां, गजानन्द सैनी ओर काफी संख्या में ग्रामीण अपना समय निकल कर यहां श्रमदान कर पेड़ पौधों का रखरखाव में सहयोग करते रहते हैं.
इससे पहले शुरुआत में समतल कराने के लिए स्व.चौथमल सैनी, नगरपालिका उपाध्यक्ष गोपाल सैनी, किशोरी लाल सोनी, दीनदयाल ख्वास, मोहन सैनी, जयप्रकाश जलधारी, बैजनाथ सैनी, डूंगरमल सैनी व अन्य लोगो ने शुरूआत की गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -