एक्सप्लोरर
Mandore Garden: पिकनिक के लिए फेमस है जोधपुर का मंडोर बगीचा, जानिए इसकी खासियत और इतिहास
Mandore Garden: जोधपुर के मंडोर बगीचा पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां कई फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग भी हो चुकी है. देखिए इसकी कुछ मनमोहक तस्वीरें......
![Mandore Garden: जोधपुर के मंडोर बगीचा पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां कई फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग भी हो चुकी है. देखिए इसकी कुछ मनमोहक तस्वीरें......](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/791b6295a8868384faae373b8479d1391662968040226276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए मंडोर बगीचे का इतिहास
1/9
![Jodhpur News: आप अगर इतिहास से जुड़ी बेहतरीन जानकारी के साथ शांत जगह घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं. जहां घूमने के साथ बाग बगीचे देखने हैं तो जोधपुर (Jodhpur) चले आइए यहां है. एक खूबसूरत बाग जो मंडोर उद्यान (Mandore Garden) के नाम से जाना जाता हैं. इसके दो गेट हैं, पहला मुख्य द्वार और दूसरा पिछला गेट. ये इतना बड़ा बाग है कि इस जगह पर घूमने के लिए पूरा एक दिन चाहिए. यहां देसी विदेशी सैलानी और स्कूलों कॉलेजों के भ्रमण दल भी खूब आते है. यानि पिकनिक और सैर सपाटे के लिए ये जगह खास है. इसके अलावा यहां कई फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग भी हो चुकी है. ऊंची पहाड़ी से देखने पर इसका खूबसूरत नजारा नजर आता है।](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/34673ab19aab3ba9a4a649a8e90db25449a22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Jodhpur News: आप अगर इतिहास से जुड़ी बेहतरीन जानकारी के साथ शांत जगह घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं. जहां घूमने के साथ बाग बगीचे देखने हैं तो जोधपुर (Jodhpur) चले आइए यहां है. एक खूबसूरत बाग जो मंडोर उद्यान (Mandore Garden) के नाम से जाना जाता हैं. इसके दो गेट हैं, पहला मुख्य द्वार और दूसरा पिछला गेट. ये इतना बड़ा बाग है कि इस जगह पर घूमने के लिए पूरा एक दिन चाहिए. यहां देसी विदेशी सैलानी और स्कूलों कॉलेजों के भ्रमण दल भी खूब आते है. यानि पिकनिक और सैर सपाटे के लिए ये जगह खास है. इसके अलावा यहां कई फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग भी हो चुकी है. ऊंची पहाड़ी से देखने पर इसका खूबसूरत नजारा नजर आता है।
2/9
![क्या आपको पता है कि यहां पुराने समय में मण्डोर के बाग में कई फलदार पौधे लगाए गए थे. यहां जामुन, आम और अमरूद प्रसिद्ध रहे हैं. जब कभी बड़ी संख्या में गुलाब, चमेली और मोगरा आदि फूलों की जरूरत होती थी, तब यहीं से फूल लिए जाते थे. रियासतकाल में मण्डोर का बाग बहुत ही सुन्दर और स्वच्छ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/12978580c1572291f206ebda112b4fd55145b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्या आपको पता है कि यहां पुराने समय में मण्डोर के बाग में कई फलदार पौधे लगाए गए थे. यहां जामुन, आम और अमरूद प्रसिद्ध रहे हैं. जब कभी बड़ी संख्या में गुलाब, चमेली और मोगरा आदि फूलों की जरूरत होती थी, तब यहीं से फूल लिए जाते थे. रियासतकाल में मण्डोर का बाग बहुत ही सुन्दर और स्वच्छ था.
3/9
![इतिहास के अनुसार पुराने जमाने में मण्डोर एक बड़ा नगर और मारवाड़ की राजधानी के नाम से विख्यात था. यहां देवताओं की साल महत्वपूर्ण स्थल है. इसे माण्डयपुर, मण्डोवर भौगीशेल आदि नामों से पुकारा जाता रहा है. भौगीशैल परिक्रमा के अवसर पर पदयात्री नाग गंगा के दर्शन के लिए यहां आते हैं और साल में एक बार नागपंचमी पर मण्डोर उद्यान में एक भव्य मेला भी भरता था. आम दिनों में देशी विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा रहता हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/0579dc8c0d7a5958d9d4c1cf57ba3b21a6b3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतिहास के अनुसार पुराने जमाने में मण्डोर एक बड़ा नगर और मारवाड़ की राजधानी के नाम से विख्यात था. यहां देवताओं की साल महत्वपूर्ण स्थल है. इसे माण्डयपुर, मण्डोवर भौगीशेल आदि नामों से पुकारा जाता रहा है. भौगीशैल परिक्रमा के अवसर पर पदयात्री नाग गंगा के दर्शन के लिए यहां आते हैं और साल में एक बार नागपंचमी पर मण्डोर उद्यान में एक भव्य मेला भी भरता था. आम दिनों में देशी विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा रहता हैं
4/9
![मंडोर का किस्सा भी दिलचस्प है. प्रतिहार (परिहार) शासक राजा बाउक के शिलालेख के अनुसार खुदाई के दौरान मिले विक्रम संवत 894 के एक शिलालेख के अनुसार मंडोर में नागवंशी क्षत्रियों का राज्य था, उसके बाद परमारों और परिहारों का एक बाद एक का राज्य हुआ. परिहारों में राजा नरभट के बड़े बेटे कुक्कुम (कक्कुत्सय) की तीसरी पीढ़ी में नाहडऱाव परिहार हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/c5d7195ebeb447e2cfe5d1b94275ce7c61825.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंडोर का किस्सा भी दिलचस्प है. प्रतिहार (परिहार) शासक राजा बाउक के शिलालेख के अनुसार खुदाई के दौरान मिले विक्रम संवत 894 के एक शिलालेख के अनुसार मंडोर में नागवंशी क्षत्रियों का राज्य था, उसके बाद परमारों और परिहारों का एक बाद एक का राज्य हुआ. परिहारों में राजा नरभट के बड़े बेटे कुक्कुम (कक्कुत्सय) की तीसरी पीढ़ी में नाहडऱाव परिहार हुआ.
5/9
![ये पृथ्वीराज चौहान तृतीय के समकालीन थे. जिन्हें प्रतिहारों ने पराजित कर अपना साम्राज्य और किला स्थापित किया. इन्दा परिहारों ने सन् 1394 में राठौड़ों को दुर्ग दिया, जो बाद में वर्ष 1459 में जोधपुर का मेहरानगढ़ दुर्ग निर्माण कर वहीं रहने लगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/7e897716cd13cffe66d0f63fd2be433196c61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये पृथ्वीराज चौहान तृतीय के समकालीन थे. जिन्हें प्रतिहारों ने पराजित कर अपना साम्राज्य और किला स्थापित किया. इन्दा परिहारों ने सन् 1394 में राठौड़ों को दुर्ग दिया, जो बाद में वर्ष 1459 में जोधपुर का मेहरानगढ़ दुर्ग निर्माण कर वहीं रहने लगे.
6/9
![महाराजा अजीतसिंह और महाराजा अभयसिंह के शासनकाल (1714 ई. से लेकर 1749 ई.) में जोधपुर नगर का मण्डोर उद्यान व उसके संलग्न देवी-देवताओं की साल और मण्डोर की पुरानी कलात्मक इमारतें अजीत पोल इक थम्बिया महल, पुराना किला व उसके नीचे वाले मेहलात (वर्तमान म्यूजियम भवन) ऐतिहासिक व कलात्मक देवल, थड़े व छत्रियों, नागादरी के संलग्न कुंओं, तालाबों व बावडिय़ों इत्यादि का निर्माण हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/fa4c7fa492b46bcfae39d180c87213e6f33bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महाराजा अजीतसिंह और महाराजा अभयसिंह के शासनकाल (1714 ई. से लेकर 1749 ई.) में जोधपुर नगर का मण्डोर उद्यान व उसके संलग्न देवी-देवताओं की साल और मण्डोर की पुरानी कलात्मक इमारतें अजीत पोल इक थम्बिया महल, पुराना किला व उसके नीचे वाले मेहलात (वर्तमान म्यूजियम भवन) ऐतिहासिक व कलात्मक देवल, थड़े व छत्रियों, नागादरी के संलग्न कुंओं, तालाबों व बावडिय़ों इत्यादि का निर्माण हुआ.
7/9
![महाराजा जसवन्तसिंह ने इसमें सुधार करवाए और महाराजा सरदारसिंह ने 1896 ई. में मण्डोर गार्डन सुधरवाया. यहां 1896 ई. में मण्डोर स्थित महलों में राजपूत एलगिन स्कूल खोला गया, जो नया भवन बनने के बाद चौपासनी में स्थानांतरित किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/ace4b622ac0706ae41309b8fefdc679e1ad33.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महाराजा जसवन्तसिंह ने इसमें सुधार करवाए और महाराजा सरदारसिंह ने 1896 ई. में मण्डोर गार्डन सुधरवाया. यहां 1896 ई. में मण्डोर स्थित महलों में राजपूत एलगिन स्कूल खोला गया, जो नया भवन बनने के बाद चौपासनी में स्थानांतरित किया गया.
8/9
![स्वरूपमहाराजा उम्मेदसिंह से लेकर महाराजा हनवन्तसिंह के शासनकाल तक मण्डोर गार्डन में कई सुधार कार्य हुए. वहीं 1923 ई. से 1947-48 ई. के दौरान मण्डोर गार्डन को आधुनिक ढंग से तैयार करवाया गया. आजादी के बाद मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिय़ा के समय वित्त मंत्री मथुरादास माथुर के प्रयासों से मण्डोर गार्डन की काया पलट करवाई गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/868cdac1a5ad4f0b033349519c6fb5bc93d3e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरूपमहाराजा उम्मेदसिंह से लेकर महाराजा हनवन्तसिंह के शासनकाल तक मण्डोर गार्डन में कई सुधार कार्य हुए. वहीं 1923 ई. से 1947-48 ई. के दौरान मण्डोर गार्डन को आधुनिक ढंग से तैयार करवाया गया. आजादी के बाद मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिय़ा के समय वित्त मंत्री मथुरादास माथुर के प्रयासों से मण्डोर गार्डन की काया पलट करवाई गई.
9/9
![उद्यान में पानी के हौज, सर्च व फ्लड लाइटें व फव्वारे आदि लगाए गए और मण्डोर में गार्डन के ऊपर ऊंचाई वाले पहाड़ पर हैंगिंग गार्डन भी लगवाया गया. उद्यान के आधुनिक ढंग से विकास के लिए पीडब्ल्यूडी व उद्यान विभाग का भी योगदान सराहनीय रहा. इसकी कायापलट करने में मगराज जैसलमेरिया, सलेराज मुणोहित और दाऊदास शारदा की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/1256c5990984727f4a77d5eeff7d3de871bc7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उद्यान में पानी के हौज, सर्च व फ्लड लाइटें व फव्वारे आदि लगाए गए और मण्डोर में गार्डन के ऊपर ऊंचाई वाले पहाड़ पर हैंगिंग गार्डन भी लगवाया गया. उद्यान के आधुनिक ढंग से विकास के लिए पीडब्ल्यूडी व उद्यान विभाग का भी योगदान सराहनीय रहा. इसकी कायापलट करने में मगराज जैसलमेरिया, सलेराज मुणोहित और दाऊदास शारदा की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही.
Published at : 12 Sep 2022 01:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion