Rajasthan: बारात ले जाने के लिए अब कर सकते हैं पूरी की पूरी ट्रेन बुक, तस्वीरों से जानिए कितना आएगा खर्च
शादी -ब्याह ऐसा आयोजन है जो हर किसी के लिए काफी स्पेशल होता है. कई दिनों पहले से शादी को काफी खास बनाने के लिए तैयारी भी शुरू हो जाती है. पुराने दौर में राजा-महाराजा हाथी-घोड़े पालकी के साथ बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचते थे. दौर बदला तो हाथी घोड़ों की जगह बसों-कारों ने ली.लेकिन अब आप बारात ले जाने के लिए पूरी की पूरी ट्रेन बुक कर सकते हैं. फिर बारात चाहे कितनी ही दूर की क्यों ना हो ट्रेन में गाजे-बाजे के साथ बारात ले जाई जा सकती है. दरअसल भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के कोच के साथ पूरी ट्रेन बुक करने की सुविधा दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेडिंग ट्रेन बुक करने के लिए आईआरसीटीसी से सीधे संपर्क करना पड़ेगा. साथ ही प्रति टिकट निर्धारित किराए से 30 फीसदी अधिक भुगतान करना होगा. इसके अलावा रेलवे को एक मुश्त निर्धारित राशि जमा करानी होगी जो यात्रा पूरी होने पर वापस मिल जाएगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के सीनियर डीसीएम जितेंद्र मीणा ने बताया कि हमारी रेलवे ने वेडिंग ट्रेन शुरू की है. इसकी पहली बुकिंग जोधपुर के एक व्यापारी ने अपने बेटे की बारात को ले जाने के लिए किया है.
आईआरसीटीसी की ओर से ली जाने वाली राशि में सर्विस टैक्स, जीएसटी और अन्य टैक्स शामिल नहीं होंगे. वे अलग से वसूले जाएंगे. इस ट्रेन में जिस तरह के कोच की डिमांड पार्टी के द्वारा की जाएगी उसी के अनुसार ही चार्जेस शामिल किए जाएंगे. जैसे स्लीपर, फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी जैसी भी कोच की डिमांड की जाएगी तो पार्टी को उपलब्ध कराया जाएगा.
बारात या किसी और आयोजन के लिए एक कोच बुक करने पर 50 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं 18 डिब्बों की ट्रेन के लिए 9 लाख रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा प्रति घंटे/प्रति कोच 900 रुपए अतिरिक्त हॉल्टिंग चार्ज भी चुकाना होगा.
ट्रेन बुक करने के लिए आईडी पासवर्ड बनाना होगा,इसके लिए कई डॉक्यूमेंट्स जैसेपैन नंबर, आधार नम्बर जमा कराना होगा. ये सभी जानकारी दर्ज होते ही मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसके जरिए वेरीफिकेशन होगा. ओटीपी नंबर डालते ही आगे की प्रक्रिया के लिए यूजर तैयार हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -