Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ के हाथों में रचेगी सोजत की ऑर्गेनिक मेहंदी, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान
Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding: शादी हर लड़की की जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल होता है. शादी से पहले कई तरह की रस्में निभाई जाती है. जिनमें हल्दी और मेहंदी रस्म बहुत ही खास होती है. मेहंदी का शादी में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है. कहा जाता है कि लड़की के हाथ पर मेहंदी का रंग जितना चढ़ता है. उसका पति भी उससे उतना ही प्यार करता है. ऐसे में हर दुल्हन चाहती है कि उसके हाथों की मेहंदी का रंग काफी गहरा हो. वहीं कहा जाता है कि राजस्थान के पाली जिले के सोजत की मेहंदी (Sojat Mehendi) दुल्हन के हाथों में लगती है तो दुल्हन का निखार और भी खास हो जाता है.बॉलीवुड के लव कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी (Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding) राजस्थान के सवाई माधोपुर में सात फेरों में बंधने वाले हैं. और कैटरीना के हाथों में सजने वाली मेहंदी का ऑर्डर सोजत के मेहंदी व्यापारी नितेश अग्रवाल को दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैटरीना के लिए मेहंदी का ऑर्डर मिलने के बाद मेहंदी व्यापारी तैयारी में जुट गए हैं. व्यापारी नितेश अग्रवाल की पत्नी कल्पना अग्रवाल और बहन मंजरी अग्रवाल को जब पता चला कि हमारे यहां से जाने वाली मेहंदी कैटरीना कैफ के हाथों में सजेगी तो उन्होंने अपनी ओर से खुशी जताते हुए कहा कि हम इवेंट कंपनी से एक भी पैसा नहीं लेंगे.
बता दें कि सोजत की मेहंदी इससे पहले ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा जैसी कई फेमस स्टार्स और उद्योगपतियों के बेटियों के हाथों में सज चुकी है. वहीं सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट (Six Senses Barwara Fort) में कैटरीना और विक्की की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
इसकी जानकारी एक सिक्योरिटी एजेंसी ने दी है. 7, 8 और 9 दिसंबर तक शादी समारोह होना है. कैटरीना के लिए खास तौर पर 20 किलो मेहंदी और 400 हीना नैचुरल कॉर्न सोजत से भेज जाएंगे.
मेहंदी व्यापारी रितेश ने 25 अक्टूबर को पहला सैंपल और 10 नवंबर को दूसरा सैंपल भेजा था. दोनों ही सैंपल काफी पसंद किए गए है. सोजत की मेहंदी का सेलेब्रिटी में क्रेज है और 100 से अधिक देशों में सप्लाई होती है.
आपको बता दें कि सोजत की मिट्टी में तांबे के अंश होते हैं जो खास लोवसोनिया इंटेरमिस्स कंटेंट से बना हुआ है. इससे यह मेहंदी बहुत अच्छी बन जाती है और हाथों पर अच्छी रचती है. मेहंदी को अब जियो टैग भी मिल चुका है. ऐसे में अब यह मेहंदी बहुत अच्छी क्वालिटी वाली होती है. देश के विभिन्न राज्यों सहित 100 से अधिक देशों में सोजत की मेहंदी सप्लाई होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -