Rajasthan News: किले- हवेलियों के साथ अपनी खास संस्कृति के लिए पहचाना जाता है राजस्थान, इन शहरों की खूबसूरती जीत लेगी दिल
राजस्थान की बात करें तो इसे भारत की सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक माना जाता है. इस शहर की खुबसूरती आपको बीते युग में बदल देता है. राजस्थान में कुछ जगह ऐसे हैं जो समृद्ध भारतीय विरासत और संस्कृति की सच्ची तस्वीर प्रदर्शित करते हैं. राजस्थान की संस्कृति राजाओं के वर्षों की है जहां इसे पहले राजपुताना कहा जाता था. यहां राजपूत, मराठों और मुस्लिम शासक ने शासन किया था. इस कारण राजस्थान की संस्कृति, खूबसूरत किले, मंदिर कई ऐतिहासिक पलों को दर्शाता है. राजस्थान, रेगिस्तान होने के बावजूद, ऐसे खूबसूरत स्थलों से संपन्न है, जिसमें विभिन्न महल, किले और तीर्थ केंद्र शामिल हैं. आईये हम आपको उन्ही कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताते हैं जो राजस्थान की खूबसूरत संस्कृति को दर्शाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजयपुर राजस्थान के जयपुर में ऐतिहासिक स्थलों की कोई कमी नहीं है. यह शहर जीवंत रॉयल्टी और विरासत का प्रतीक है. इतिहास प्रेमियों के लिए जयपुर एक बहुत सुंदर जगह है जब संस्कृति की बात आती है तो शहर का जिक्र सबसे पहले होता है. यहां विशाल आमेर का किला, हवा महल, जंतर-मंतर जयपुर की खूबसूरती और इतिहास को दर्शाता है. इन स्मारकों को देखने का सबसे बेहतरीन समय नवंबर से मार्च तक का है.
जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर जोधपुर जिसे ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है. ओधपुर को सन सिटी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां हर सुबह सबसे पहले सूर्य दिखाई देता है.यहां पर किले, महल, मंदिर, हवेलियां और घर भी नीले रंग के चमकीले रंगों में बने हैं. इस शानदार शहर की मीनार, किले इतने आकर्षित करते हैं कि आप यहां हर बार आना चाहेंगे. यहां पर आपको शीश महल, हवा महल, फूल महल जैसे कई मशहूर और ऐतिहासिक जगह मिलेंगे.
चित्तौड़गढ़ किला भारत के सबसे प्रसिद्ध किलों में से एक है. इसने सदियों का इतिहास देखा है चित्तौड़गढ़ का किला अटूट और अमिश्रणीय माना जाता है. चित्तौड़गढ़ किले में कई महल हैं, जैसे राणा कुंभा पैलेस, फतेह प्रकाश पैलेस, विजय की मीनार और रानी पद्मिनी का महल. ये सभी महल का रूप अपनी राजपूत स्थापत्य विशेषताओं के लिए महत्वपूर्ण हैं. किले के भीतर कई मंदिर भी हैं. यहां पर जैन मंदिरों का एक विशाल परिसर प्रमुख आकर्षण है. चित्तौड़गढ़ किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है.
अजमेर शहर विभिन्न संस्कृतियों का जीवंत मिश्रण प्रस्तुत करता है. कई श्रद्धेय धार्मिक स्थलों के साथ, राजस्थान में अजमेर अपनी आस्था और भक्ति की आदरणीय परंपरा के लिए जाना जाता है. देश भर के , विभिन्न धर्मों के तीर्थयात्री, अपने मन की शांति और दिव्य उपस्थिति का आनंद लेने के लिए हर वर्ष इस शहर में आते हैं. इसके आलावा यहां पुष्कर शहर हिंदू समुदाय के सबसे बड़े तीर्थ स्थलों में से एक है. इसमें कई पर्यटन स्थल हैं, जहां लोग हजारों की भीड़ में हर साल आते है.
उदयपुर में कला और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आपको शहर के इतिहास, परंपराओं और कलाकृति के बारे में जानकारी देंगी. सांस्कृतिक प्रदर्शन से लेकर ऐतिहासिक स्मारकों तक सब कुछ यहां मौजूद है. यहां पर श्रीनाथजी मंदिर, जग मंदिर, सहस्त्र बहू मंदिर जैसे बहुत प्रसिध्द मंदिर है.
माउंट आबू अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी पर हरे-भरे, जंगली पहाड़ियों के बीच स्थित है. यह भारतीय राज्य राजस्थान की ग्रीष्मकालीन राजधानी है. यह राजस्थान एकमात्र हिल स्टेशन है. माउंट आबू में घूमने के लिए दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की झील, अचल गढ़, गुरु शिखर, आधार देवी, सनसेट पॉइंट, , वन्यजीव अभयारण्य और गौमुख जैसी कुछ बेहतरीन जगहें हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -