Prithviraj Chauhan History: जानिए- कौन हैं पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान जिनकी कहानी बड़े पर्दे पर दिखाएंगे Akshay Kumar?
Prithviraj Chauhan History: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj Trailer) का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. जिसमें अक्षय पृथ्वीराज के किरदार में नजर आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म में पृथ्वीराज चौहान बने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) निभाने जा रही हं. इसके अलावा फिल्म में सोनू सूद कवि चंद्रवरदाई और संजय दत्त काका कान्हा का रोल निभा रहे हैं. लेकिन आज हम आपको फिल्म की कहानी के बारे में नहीं बल्कि पृथ्वीराज चौहान की असली जिंदगी से रूबरू करवाने जा रहे हैं. चलिए बताता हैं आपको कि आखिर कौन थे राजा पृथ्वीराज चौहान...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपृथ्वीराज चौहान दिल्ली के अंतिम हिंदू राजा था. उन्हें रायपिथौरा के नाम से भी जाना जाता है. पृथ्वीराज का विवाह राजकुमारी संयोगिता से हुआ था.
राजा पृथ्वीराज को समर्पित कई स्मारक का निर्माण देश की राजधानी दिल्ली और राजस्थान के अजमेर में किया गया है. उनके जीवन पर कई फिल्में और टेलीविजन धारावाहिक बने हैं. जिनमें हिन्दी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान और हिन्दी टेलीविजन धारावाहिक धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान (2006-2009) शामिल हैं.
पृथ्वीराज चौहान ने उत्तर-पश्चिमी भारत में पारम्परिक चौहान क्षेत्र सपादलक्ष पर शासन किया. इसके अलावा उनका नियन्त्रण राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से पर भी रहा था. उनकी राजधानी अजयमेरु में स्थित थी. हालांकि मध्ययुगीन लोक किंवदन्तियों ने उन्हें भारत के राजनीतिक केंद्र दिल्ली के राजा के रूप में वर्णित किया है. जो उन्हें पूर्व-इस्लामी भारतीय शक्ति के प्रतिनिधि के रूप में चित्रित करते हैं.
पृथ्वीराज चौहान एक पराक्रमी राजा थे. जिन्होंने कई पड़ोसी हिन्दू राज्यों के खिलाफ़ युद्ध में जीत हासिल की थी. इनमें से प्रमुख जीत चन्देल राजा परमर्दिदेव के ख़िलाफ़ थी. इसके अलावा उन्होंने ग़ौरी राजवंश के शासक मोहम्मद ग़ौरी के प्रारम्भिक आक्रमण को भी रोका था. लेकिन साल 1192 में तराइन की दूसरी लड़ाई में ग़ौरी ने पृथ्वीराज को हराया और कुछ ही समय बाद उन्हें मार डाला.
बताया जाता है कि पृथ्वीराज की मृत्यु के बाद मोहम्मद ग़ोरी ने एक दशक से अधिक समय तक शासन करना जारी रखा. हालांकि पृथ्वीराज को एक देशभक्त हिन्दू योद्धा के रूप में चित्रित किया जाता है . जिन्होंने मुस्लिम दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. 16वीं शताब्दी की किंवदंतियों ने उन्हें भारत के राजनीतिक केंद्र दिल्ली का शासक बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -