Horoscope: संभलकर रहे इन 4 राशियों के लोग, शुक्र का वृषभ राशि में होने जा रहा परिवर्तन
हिन्दू धर्म में शुक्र ग्रह को लेकर कई पौराणिक कथाओं का उल्लेख मिलता है। मान्यता है कि भगवान शिव के वरदान से शुक्राचार्य इस पृथ्वी लोक और परलोक की सारी संपत्ति के स्वामी हैं. वहीं आदिपर्व के अनुसार, शुक्र संपत्तियों का ही नहीं बल्कि औषधि और मंत्र आदि के भी स्वामी माने गये हैं. वैदिक ज्योतिष में शुक्र को लाभ दाता ग्रह माना गया है. शुक्र को कला, प्रेम, सांसारिक और वैवाहिक सुख का कारक कहा जाता है. पंडित सुरेश श्रीमाली से जानिए शुक्र के प्रभाव से भौतिक और वैवाहिक सुखों की प्राप्ति होती है. इस बार शुक्र 18 मई 2022 को सुबह 08:15 के बाद वृषभ राशि में रहेंगे जो 13 जुलाई 2022 तक इसी राशि में रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृश्चिक राशि- शुक्र आपकी राशि से 7th हाउस में विराजित है. इस परिवर्तन से आपको कार्य क्षेत्र में जबरदस्त लाभ होगा. आपके कार्य क्षेत्र का दायरा बढ़ेगा. करियर में तरक्की होगी. ऑफिस में आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है और आपका प्रभाव क्षेत्र भी बढ़ सकता है. किसी विदेशी कंपनी से संधि हो सकती है जो आपके करियर व बिजनेस के लिए बेहद प्रगतिशील व लाभदायक साबित होगी. कार्य से संबंधी छोटी या फिर लंबी यात्रा भी संभव है. कार्यक्षेत्र पर बिजनेस और लाइफ पार्टनर का सहयोग पूर्ण रूप से प्राप्त होगा. निजी संबंधों में प्रेम व सौहार्द बना रहेगा, बहस से बचें साथ ही कार्यालय में भी अनैतिक संबंधों से दूरी बनाए रखें.
मिथुन राशि- शुक्र आपकी राशि से 12th हाउस में विराजित है. इस परिवर्तन के प्रभाव से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. आप निडरता से अपनी बातों को रखेंगे.साथ ही आपके व्यक्तित्व का भी विकास होगा और आपके अंदर आत्म-विश्वास बढ़ेगा. किसी मुनाफे के लिए आप जोखमि उठाना पसंद करेंगे. कार्य क्षेत्र में आपकी ऊर्जा आपको सदैव कार्य के प्रति क्रियाशील बनाए रखेगी. इस दौरान अति आत्मविश्वास से बचें. क्योंकि ये आपकी छवि को चोट पहुंचा सकता है. वैवाहिक जीवन में आपको आनंद आएगा और प्रेम जीवन में रिश्ते प्रगाढ़ होंगे. हालांकि किसी बात को लेकर लव पार्टनर से बहसबाजी भी संभव है. ऐसी स्थिति में खुद को शांत रखें. छात्रों को पढ़ाई में आनंद आएगा और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी प्रशंसनीय रह सकता है.
कर्क राशि- शुक्र आपकी राशि से 11th हाउस में विराजित है. इस दौरान आपको कई वित्तीय फायदे होंगे और आप अपने भविष्य के लिए अच्छी रकम जोड़ सकेंगे. आय के स्रोतों में वृद्धि होने की संभावना है. यह परिवर्तन आपके आर्थिक पहलू को और भी मजबूत स्थिति में लाएगा. आर्थिक पक्ष को लेकर कोई रुकी हुई योजना पुनः प्रारंभ हो सकती है. प्रॉपर्टी से भी फायदा संभव है. संवाद शैली में सुधार आएगा और आप दूसरों को अपनी बातों से आकर्षित कर पाएंगे. घर-परिवार में कोई समारोह हो सकता है या फिर किसी नए मेहमान का आगमन भी संभव है. घर में परिजनों के बीच सामंजस्य का वातावरण देखने को मिल सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में जातकों का मन थोड़ा पारिवारिक मुद्दों पर अधिक लग सकता है. इस दौरान उनकी पढ़ाई में व्यवधान पैदा हो सकता है.
सिंह राशि- शुक्र आपकी राशि से 10th हाउस में विराजित है. इस दौरान आप अपने अच्छे कार्यों के लिए जाने जाएंगे. बीते समय में किए गए संघर्षों का लाभ इस दौरान प्राप्त होगा. शुक्र के प्रभाव से आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा जिससे आपके प्रति लोग आकर्षित .गंभीर मुद्दों पर लोग आपकी सलाह ले सकते हैं..भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. अपने लिए कुछ ऐसा करेंगे जिससे आपको खुशी हासिल होगी. शादीशुदा जिंदगी में सुधार आएगा हालांकि थोड़े बहुत झगड़े संभव हैं इसलिए कुछ ऐसा न कहें या करें जिससे बात आगे बढ़े. वहीं प्रेम जीवन में साथी आपकी ओर अधिक आकर्षित होगा. यदि आप कला, संगीत, अभिनय, लेखन आदि क्षेत्र से संबंध रखते हैं तो आपको परिवर्तन के दौरान अधिक लाभ होने के संभावना है.
कन्या राशि- शुक्र आपकी राशि से 9th हाउस में विराजित है. परिवर्तन के दौरान भोग-विलास के प्रति आपका मन ज्यादा लगेगा और मन वासनात्मक क्रियाओं में अधिक लगेगा. आर्थिक जीवन की बात करें तो, आपके खर्चो में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. अनावश्यक रूप से धन खर्च होगा। ऐसी स्थिति में आपको अपने व्यय को नियंत्रण में रखना होगा अन्यथा आपके सामने आर्थिक संकट की घड़ी आ सकती है. विदेश गमन के योग बन रहे हैं. करियर में नए अवसर के लिए आप विदेश की ओर भी अपना रुख कर सकते हैं.लंबी दूरी की यात्रा संभव है. यह यात्रा आपके लिए लाभकारी सिद्धि हो सकती है. जीवन साथी की सेहत बिगड़ सकती है. ऐसे में उनकी सेहत का ख्याल रखें.
तुला राशि- शुक्र आपकी राशि से 8th हाउस में विराजित है. इस दौरान आपके जीवन में खुशहाली व समृद्धि आएगी. आप जो भी करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. दिल की कोई मुराद पूरी हो सकती है. विपरीत लिंग के जातकों की मदद से आगे बढ़ने में आपको सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ की संभावना है. प्रेम संबंधों में प्यार और बढ़ेगा. सामाजिक समारोह में जाना पसंद करेंगे, साथ ही दोस्तों व रिश्तेदारों के संग अच्छा समय गुजारेंगे. बच्चे भी इस परिवर्तन का पूरा आनंद उठाएंगे हालांकि उनकी सेहत में थोड़ी बहुत गिरावट आ सकती है. नए रिश्ते का आगमन हो सकता है. शादीशुदा जिंदगी और मजबूत होगी.
धनु राशि- शुक्र आपकी राशि से 6th हाउस में विराजित है. परिवर्तन के दौरान आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी. भाग्य का साथ आपको कई क्षेत्रों में सफल परिणाम दिलाएगा. छात्रों को गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. उनके आशीर्वाद से आप अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आप अपने सिद्धांतों को आगे रखेंगे और उन्हीं के अनुसार कार्य करेंगे. सामाजिक कार्यों को करने में आपका मन लगेगा. साथ ही धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य को करने से मन प्रसन्न रहेगा. इस अवधि में आप किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं.
मकर राशि- शुक्र आपकी राशि से 5th हाउस में विराजित है. गोचर के प्रभाव से आपका मन भौतिक सुखों के प्रति अधिक लगेगा. मन में वासनात्मक विचार अधिक आएंगे. ऐसे में आपको इन पर नियंत्रण रखना होगा. कार्य क्षेत्र में थोड़ी परेशानियां आएंगी. लेकिन अगर आप मेहनत और ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे तो इन परेशानियों को आसानी से दूर कर लेंगे. ससुराल पक्ष से रिश्ते बेहतर होंगे. संभव है कि उनकी ओर से आपको कोई प्यारा तोहफा मिले. इस दौरान आपको सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती है. लिहाजा अपनी सेहत का भी ध्यान रखें.
कुंभ राशि- शुक्र आपकी राशि से 4th हाउस में विराजित है. परिवर्तन का शुभ प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन को मधुर बनाएगा. जीवनसाथी और आपके बीच सामंजस्य की स्थिति बनेगी. जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा, साथ ही आप दोनों के बीच प्रेम भी बढ़ेगा. निजी जीवन में सकारात्मकता आएगी. वहीं प्रेम जीवन में भी आप अपने लव पार्टनर के प्रति अधिक आकर्षित होंगे. दूसरी ओर, यदि आप किसी साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं तो उसमें आपको जबरदस्त मुनाफा होने की उम्मीद है. विपरीत लिंग के जातकों की मदद से आप अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब रहेंगे.
मीन राशि- शुक्र आपकी राशि से 3rd हाउस में विराजित है. इस दौरान आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा. सेहत के नजरिए से यह परिवर्तन आपके लिए ठीक नहीं है. ऐसी स्थिति में आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा. वहीं कार्यक्षेत्र में आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है. वे आपके खिलाफ कोई साजिश रच सकते हैं. इस अवधि में अपने शत्रुओं से न उलझे. अगर किसी कॉम्पीटीशन की तैयार कर रहे हैं तो अपनी मेहनत को दोगुना कर लीजिए. क्योंकि कठिन परिश्रम के बल पर ही आपको सफलता मिलने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर रखने की सलाह आपको दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -