In Pics: खतरे के निशान से ऊपर बह रही चंबल नदी, 80 बाढ़ प्रभावित गांवों में सेना ने चलाया बचाव अभियान
राजस्थान में लगातार बारिश के कारण नदियों में जलस्तर बढ़ने से कोटा संभाग के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं जबकि झालावाड़ और धौलपुर जिले में बचाव कार्यों के लिए सेना को बुलाया गया है. धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 80 बाढ़ प्रभावित गांवों में सेना ने बचाव अभियान चलाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोटा संभाग में हुई भारी बारिश से हालात खराब हैं. भारी बारिश के कारण बारां और बूंदी जिलों में बाढ़ में दो लोग बह गए और दो अन्य लापता हो गए. इसके बाद यहां मदद के लिए सेना को बुलाया गया.
बारां और झालावाड़ जिले में बचाव अभियान चलाने के लिए भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को बचाव कार्य में लगाया गया है.
कोटा संभाग में कई गांव टापू बने हुए हैं. यहां सेना के जवानों के जरिए ग्रामीणों को खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है.
आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के सचिव आशुतोष पेडनेकर ने बताया कि धौलपुर और झालावाड़ जिले में राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना की टुकड़ियां तैनात की गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -