ओम बिरला, वैभव गहलोत, रविंद्र भाटी... जानिए दिग्गजों की सीटों पर कितनी हुई वोटिंग?
चुनाव आयोग के मुताबिक छह बजे तक जोधपुर सीट पर 58.35 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की कोटा सीट पर शाम छह बजे तक 65.38 फीसदी मतदान हुआ. यहां से प्रह्लाद गुंजल कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.
जालोर सीट से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. जालोर-सिरोही सीट पर शाम छह बजे तक 57.75 फीसदी वोटिंग हुई है.
चित्तौड़गढ़ सीट से राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी चुनावी मैदान में हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम छह बजे तक चित्तौड़गढ़ में 62.80 फीसदी मतदान हुआ है.
इस लोकसभा चुनाव में हॉटसीट बनी बाड़मेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी काफी चर्चाओं में रहे. वहीं शाम छह बजे तक इस सीट पर 69.79 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह को बीजेपी ने झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर शाम छह बजे तक 65.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी भीलवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर शाम छह बजे तक 54.67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -