IN Pics: राजस्थान के भरतपुर में लोगों ने नम आखों से दी बप्पा को बिदाई, कहा- अबके बरस तू जल्दी आ...
राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को 10 दिन से चल रहे गणेश महोत्सव का गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ समापन हुआ. गणेश चतुर्थी के दिन घर-घर में गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान से पूजा अर्चना कर विराजमान किया गया. 10 दिन तक विधि विधान से पूजा आरती करके शुक्रवार कोढोल-नगाड़ों, बैंड बाजा के साथ नाचते गाते शोभायात्रा निकाल कर गणेश जी की प्रतिमा का जल में विसर्जन किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदो साल कोरोना की वजह से सरकार द्वारा कोरोना की गाइडलाइन के तहत लोग गणेश महोत्सव का खुलकर नहीं मना पाए थे इस बार मौका मिला है लोग गणेश महोत्सव का भरपूर आनंद ले रहे है. गणेश विसर्जन यात्रा में लोग डीजे, ढोल बैंड पर जमकर नाचते गाते जा रहे है.
शुक्रवार को गणपति बप्पा मोरया, अबके बरस तू जल्दी आ ....के जयकारों से शुक्रवार को पूरा भरतपुर गूंज उठा. शहर में शुक्रवार को पूरे दिन गणेश महोत्सव की धूम मची रही. भरतपुर में हिन्दू-मुस्लिम सिख एकता देखने को मिली. शहर में जगह-जगह भण्डारे के आयोजन किए गये जिसमे मुस्लिम समाज द्धारा भी स्टॉल लगाकर आइसक्रीम बांटी गई, तो सिख युवकों ने भी भण्डारे में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
घर- घर में पधारे गए गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकालकर जल में विसर्जित किया. गणेश विसर्जन शोभायात्रा के दौरान शहर भर में सैकड़ों स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का आनंद लिया. भरतपुर के हीरादास कुंडा, नवग्रह कुंड आदि स्थानों पर गणपति महाराज की प्रतिमाओं को धूमधाम के साथ विसर्जित किया गया.
इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे और जलाशयों के पास गोताखोर और पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे. शहर की यातायात व्यवस्था में भी कई जगह बदलाव किया गया है. विभिन्न धार्मिक संस्थानों द्वारा भी शहर में भव्य गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें नागपुर और जयपुर के प्रसिद्ध बैंड मुख्य आकर्षण रहे. गणेश जी की शोभायात्रा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
भरतपुर के श्री राम सेवक ट्रस्ट द्वारा गणेश महोत्सव के तहत लक्ष्मण मंदिर स्थित विजय हनुमान मंदिर पर गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमा को स्थापित किया था. 10 दिन तक विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शुक्रवार को गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शोभायात्रा में नगर से आया श्री शिव साम्राज्य ढोल-ताशा ध्वज पथक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. इस नागपुर के ढोल बैंड में लगभग 125 लड़के और लड़कियां ढोल बजाते चल रहे है.
बजरंग सेवक ट्रस्ट गणेश महोत्सव लगभग 30 वर्षों से मनाता आ रहा है. बजरंग सेवक ट्रस्ट अटल बंद गेट स्थित गणेश मंदिर पर गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर दीपदान ,गणेश जी को नगर भ्रमण जैसे कई कार्यक्रम आयोजित कर गणेश जी के विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव का समापन करते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -