Ram Mandir Opening: राजस्थान के दो भाईयों ने बनाया है रामलला के गर्भगृह में सिंहासन, देखें शानदार तस्वीरें
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में देशभर के लोग राम मंदिर में योगदान देने के लिए आतुर हैं. कई भक्त पूजन सामग्री लेकर राम मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में राजस्थान के नागौर के मकराना के रहने वाले राना मार्बल के दो भाईयों ने राम मंदिर के अंदर सफेद मार्बल फर्श और सफेद मार्बल का गर्भगृह में सिंहासन बनाया है.
अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के अंदर 95300 वर्ग फिट मार्बल फर्श और क्लोडिंग के लिए काम मे लिया गया है. फर्श के लिए सफेद मार्बल और उसपर इनले वर्क का काम किया गया है.
फर्श की मजबूती के लिए सफेद मार्बल की 35mm मोटी सिलाये लगाई गई हैं. यह काम हुकमाराम चौधरी और उनके भाई धर्माराम चौधरी ने किया है.
भगवान श्रीराम भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजेंगे, जहां पर दुदिया सफेद रंग के संगमरमर से सिंहासन की चौकी बनाई गई है. हुकमाराम ने बताया कि गर्भगृह के निर्माण में 13300 घन फीट नकाशीदार संगमरमर का उपयोग हुआ है.
मंदिर का गर्भगृह पूरी तरह से बन कर तैयार हो चुका है. संगमरमर की शिलाएं पेडस्टल भगवान श्री राम की प्रतिमा लगाई जाएगी. आशन के नीचे करीब 4 फिट ऊंचा सोने से जड़ित सिंहासन होगा.
उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ गृह में 500 साल पुराना सपना साकार हो रहा है. गुरुवार को शुभ मूहुर्त में रामलला के मूर्ती को राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया. वहीं, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ यग है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -