Rajasthan: जयघोष के बीच स्काउट-गाइड की राष्ट्रीय जम्बूरी का रंगारंग समापन, देखें जश्न की तस्वीरें
पाली जिले के रोहट में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का समारोहपूर्वक समापन हुआ. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली. देश के विभिन्न राज्यों और सार्क देशों से आए दलों ने बैंड वादन के बीच परेड की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, पाली जिला प्रभारी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, भारत स्काउट गाइड अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, नेशनल कमिश्नर केके खंडेलवाल भी बतौर अतिथि शिरकत की. स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने 4 जनवरी से शुरू हुई जम्बूरी में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी.
कार्यक्रम में मारवाड जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, एडीएम चंद्रभान सिंह भाटी, एडीएम जब्बर सिंह, यूआईटी सचिव वीरेंद्र सिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ उपस्थित थे. इसके अलावा रोहट प्रधान सुनीता कंवर, जिला क्रीड़ा उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कुंपावत समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और देश-विदेश से आए हजारों स्काउट और गाइड मौजूद रहे.
जम्बूरी स्थल पर बने मुख्य स्टेडियम में समापन समारोह के दौरान एक भारत, नेक भारत की झलक दिखाई दी. देश के विभिन्न राज्यों से आए दल ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. अपने-अपने क्षेत्र के लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया. ऐसा प्रतीत हुआ मानो पूरा हिंदुस्तान जम्बूरी मैदान में सिमट आया हो. अंत में अतिथियों की मौजूदगी में जम्बूरी ध्वज का अवतरण किया.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने जम्बूरी में लगाई गई राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार में विकास प्रदर्शनी मील का पत्थर साबित हुई है. जूली को अवगत करवाया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की स्टॉल पर एक दिव्यांग को वर्चुअल रियलिटी की मदद से सिटी वॉक करवाया.
दिव्यांग ने अपने वर्चुअल रियलिटी के अनुभव साझा करते हुए खुशी जताई. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 4 जनवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था. प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, पालनहार योजना व अन्य योजनाओं की जानकारी दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -