In Pics: तेज बारिश से बूंदी में बिगड़े हालात, घरों में भरा पानी, नदी-नाले उफान पर
राजस्थान के बूंदी में बारिश से हाल बेहाल नजर आ रहे हैं. मकान हो या तालाब और नदियां, जहां देखो वहां पानी ही पानी नजर आ रहा है. भारी बारिश के बाद शहर की दो कॉलोनियां में पानी घुस गया है. पानी कम से कम 1 से 2 फीट मकान के अंदर भरा हुआ था. अचानक हुई बारिश के कारण शहर की सड़कें दरिया बन गई हैं. 24 घंटे की बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपानी की आवक के चलते शहर के जैतसागर तालाब व नवल सागर तालाब के पुरे गेट खोल दिए है. जिससे चारों और सड़कों पर पानी का सैलाब नदियों की तरह बहता नजर आ रहा है. जिन सड़कों पर गाड़ियों तेजी से दौड़ती थीं अब उन सड़कों पर वाहन की गति धीमी पड़ चुकी है. कई सड़कें तो ऐसी है जहां पर आमजन सहित लोग नजर तक नहीं आ रहे हैं. सड़कों पर सिर्फ पानी का ही कब्जा है. इसके चलते लोग काफी परेशान हो रहे हैं. आवागमन में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
24 घंटो में बूंदी शहर में सबसे ज्यादा बारिश लगातार दर्ज की जा रही है. जिसके चलते लोग काफी परेशान हो रहे हैं. शहर की जवाहर कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, सदर बाजार इलाके में पानी का सैलाब आने से जहां लोग थे, वहीं रुकने को मजबूर हो गए, वाहन चालक जबरन बाहर निकालने की कोशिश करने लगे तो उनके वाहन बीच में ही अटक गए. डूबे वाहनों को निकालने में असमर्थ रहे लोग उन्हें बीच पानी में ही छोड़ कर रवाना हो गए. वहीं नदी नाले उफान पर होने के चलते पुलिस ने बेरिकेड्स लगातार रास्ते बंद कर दिए है.
जैतसागर झील के गेट खोलने से निचली बस्ती महावीर कॉलनी के कई घरों में पानी घुस गया है. इलाके के घरों में एक डेढ़ फिट पानी अंदर घुस जाने से लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने निचली बस्ती इलाकों को पानी को देखते हुए अलर्ट रहने के आदेश दिए है. जैतसागर से पानी की आवक होने से पुलिस लाइन रोड के भी यही हाल हैं. सड़कों पर पानी ही पानी देखा जा सकता है.
वहीं नवल सागर में भी पानी की आवक होने से झील पूरी तरह से लबालब हो गई है. बारिश से इलाके के पिकनिक स्थलों पर भी लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो गया. जिले में रातभर से नदियां और बांधों में पानी की आवक जारी है.
जिले के देई, नैनवा, हिंडोली, केशोरायपाटन, गेंडोली, बरूंधन, तालेड़ा सहित दर्जन भर कस्बो में तेज बारिश का दौर जारी है. जिले के रामेश्वर महादेव ,भीमलत महादेव, खटकड मेज नदी, झालीजी का बाराना, रोटोडा में चंबल नदी में पानी आवक हो रही है. जगह जगह जिला प्रशासन ने सिविल डिफेन्स की टीमों की नियुक्ति की है और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हैं. वहीं बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -