एक्सप्लोरर
In Pics: बूंदी में बारिश के बाद और खूबसूरत हुआ कुदरत का नजारा, ये जगहें जीत लेंगी आपका दिल, देखें तस्वीरें
शहर के बीचोबीच नवल सागर झील भी हरियाली की चादर ओढ़े हुए हैं. चारों और पहाड़ों से गिरी ये झील मानसून में लगातार होती बरसात से लबालब हो चुकी है.
![शहर के बीचोबीच नवल सागर झील भी हरियाली की चादर ओढ़े हुए हैं. चारों और पहाड़ों से गिरी ये झील मानसून में लगातार होती बरसात से लबालब हो चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/47fd28d37c4595e336da3a5e5a88de0d1660729275250210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(बूंदी में बारिश के और खूबसूरत हुआ कुदरत का नजारा)
1/6
![राजस्थान में छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बूंदी जिला इन दिनों हरियाली की चादर ओढ़े हुए है. 2 महीने से जारी मानसून से शहर की पहाड़ियों पर हरियाली छाई हुई है और विदेशी पर्यटकों का बूंदी पहुंचना भी शुरू हो गया है. यहां की सांस्कृतिक विरासत को देखने के साथ-साथ वह इन पहाड़ों पर हो रही हरियाली को देखने के साथ ही अपने कैमरों में खूबसूरत तस्वीरों को कैद कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/682aeb99dd2693251c810e1b644710af2def5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान में छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बूंदी जिला इन दिनों हरियाली की चादर ओढ़े हुए है. 2 महीने से जारी मानसून से शहर की पहाड़ियों पर हरियाली छाई हुई है और विदेशी पर्यटकों का बूंदी पहुंचना भी शुरू हो गया है. यहां की सांस्कृतिक विरासत को देखने के साथ-साथ वह इन पहाड़ों पर हो रही हरियाली को देखने के साथ ही अपने कैमरों में खूबसूरत तस्वीरों को कैद कर रहे हैं.
2/6
![भीमलत झरने के आसपास हरी-भरी झाड़ियों के नीचे से आप झरने के विशाल और दिव्य स्वरुप को देख कर सकते हैं. बारिश के दौरान यहां आसपास झरने बहते है, जो रमणीयता का अहसास कराते है. सावन में यहां सुरभ्य वातावरण हो जाता है. प्राकृतिक एवं समृद्ध वन संपदा से भरपूर प्रमुख पर्यटन स्थल भीमलत को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किया गया है. यहां जल प्रपात के आस पास रेलिंग, पर्यटकों के लिए बैंचेज लगाई गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/e6a6ae1bd7bb55c6d9af34b971973da44427f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भीमलत झरने के आसपास हरी-भरी झाड़ियों के नीचे से आप झरने के विशाल और दिव्य स्वरुप को देख कर सकते हैं. बारिश के दौरान यहां आसपास झरने बहते है, जो रमणीयता का अहसास कराते है. सावन में यहां सुरभ्य वातावरण हो जाता है. प्राकृतिक एवं समृद्ध वन संपदा से भरपूर प्रमुख पर्यटन स्थल भीमलत को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किया गया है. यहां जल प्रपात के आस पास रेलिंग, पर्यटकों के लिए बैंचेज लगाई गई है.
3/6
![शहर के बीचोबीच नवल सागर झील भी हरियाली की चादर ओढ़े हुए हैं. चारों और पहाड़ों से गिरी ये झील मानसून में लगातार होती बरसात से लबालब हो चुकी है. तेज हवाओं से झील का पानी कल कल कर रहा है. झील के सामने बूंदी का विशाल तारागढ़ फोर्ट बना हुआ है और उसके बीचो-बीच हरियाली होने से प्राकृतिक मनमोहक दृश्य दिख रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/cef1f0b0bf313cbcafc1233f134c0567f2ded.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शहर के बीचोबीच नवल सागर झील भी हरियाली की चादर ओढ़े हुए हैं. चारों और पहाड़ों से गिरी ये झील मानसून में लगातार होती बरसात से लबालब हो चुकी है. तेज हवाओं से झील का पानी कल कल कर रहा है. झील के सामने बूंदी का विशाल तारागढ़ फोर्ट बना हुआ है और उसके बीचो-बीच हरियाली होने से प्राकृतिक मनमोहक दृश्य दिख रहा है.
4/6
![हरियाली की वादियों में जैतसागर झील की बात कुछ और ही है. यहां बारिश होने के साथ ही बादलों की धुंध झील पर आ जाती है और झील में खिलते कमल इस झील की तरफ सैलानियों को खींच लेते हैं. यह झील भी बारिश से लबालब हो चुकी है और प्राकृतिक सौंदर्य बिखेर रही है. झील के एक छोर से एक साथ लगती तीन पहाड़िया और उसके बीच से निकलता सूरज झील के सौंदर्य को चार चांद लगा देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/cd4593a84b5f6a2b326ac28f6f07d9b146bfa.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरियाली की वादियों में जैतसागर झील की बात कुछ और ही है. यहां बारिश होने के साथ ही बादलों की धुंध झील पर आ जाती है और झील में खिलते कमल इस झील की तरफ सैलानियों को खींच लेते हैं. यह झील भी बारिश से लबालब हो चुकी है और प्राकृतिक सौंदर्य बिखेर रही है. झील के एक छोर से एक साथ लगती तीन पहाड़िया और उसके बीच से निकलता सूरज झील के सौंदर्य को चार चांद लगा देता है.
5/6
![बूंदी से निकलने वाले नेशनल हाईवे 52 पर बनी टनल प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग है. पहाड़ों को छेदकर निकली टनल यूं तो आम दिनों में भी खूबसूरत लगती है पर जब बारिश में पहाड़ हरियाली से लकदक हो जाते हैं तो टनल की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. पहाड़ का सीना चीर कर बनाई गई यह फोरलेन टनल प्रदेश की सबसे बड़ी टनल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/4773a6cd4477d7613e907018889edf6156702.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बूंदी से निकलने वाले नेशनल हाईवे 52 पर बनी टनल प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग है. पहाड़ों को छेदकर निकली टनल यूं तो आम दिनों में भी खूबसूरत लगती है पर जब बारिश में पहाड़ हरियाली से लकदक हो जाते हैं तो टनल की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. पहाड़ का सीना चीर कर बनाई गई यह फोरलेन टनल प्रदेश की सबसे बड़ी टनल है.
6/6
![राजस्थान के बूंदी में एक बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक झरना हैं भीमलत. झरने का सबसे मनोहर दृश्य इस झरने का पानी हैं, जो ऊंचाई से एक कुण्ड में गिरकर आगे बढ़ जाता हैं. भीमलत जलप्रपात वर्षा के मौसम में बहुत अधिक आकर्षित होता हैं और पर्यटकों को लुभाता हैं. भीमलत वॉटरफॉल बूंदी से लगभग 35 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं. बूंदी जिले की सीमा पर स्थित खूबसूरत प्राकृतिक झरने की ऊंचाई लगभग 60 मीटर है. झरना बरसात के मौसम में अत्यंत आकर्षक होता हैं और पर्यटकों को लुभाता हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/b1f45bf3c1e1d08ea00a743a9a7f1ed655586.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान के बूंदी में एक बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक झरना हैं भीमलत. झरने का सबसे मनोहर दृश्य इस झरने का पानी हैं, जो ऊंचाई से एक कुण्ड में गिरकर आगे बढ़ जाता हैं. भीमलत जलप्रपात वर्षा के मौसम में बहुत अधिक आकर्षित होता हैं और पर्यटकों को लुभाता हैं. भीमलत वॉटरफॉल बूंदी से लगभग 35 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं. बूंदी जिले की सीमा पर स्थित खूबसूरत प्राकृतिक झरने की ऊंचाई लगभग 60 मीटर है. झरना बरसात के मौसम में अत्यंत आकर्षक होता हैं और पर्यटकों को लुभाता हैं.
Published at : 17 Aug 2022 03:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)