Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bundi News: बूंदी में बीजेपी का अनूठा प्रदर्शन, पानी से भरे गड्ढों में कर दी धान की बुवाई
राजस्थान के बूंदी जिले (Bundi district)में खस्ताहाल और जर्जर सड़कों से गुस्साए शहर के बीजेपी नेताओं ने स्थानीय नगर परिषद प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन का अलग ही तरीका अख्तियार किया है. बीजेपी नेताओं ने बुधवार को सिलोर रोड पर जर्जर सड़कों में हो रहे गड्ढों के बरसाती पानी में धान का बीज डालकर उसकी बुवाई कर विरोध जताया है. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेताओं ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफजमकर नारेबाजी की. इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात भी अवरुद्ध हो गया. बीजेपी शहर अध्यक्ष महावीर खंगार ने प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि पिछले 3 से 4 महीने हो गए लेकिन नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर की टूटी हुई सड़कों को दुरुस्त नहीं करवाया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूरे शहर में हालात बेहद खराब हो गए हैं. जहां लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है वहीं वाहनों के चालकों की हालत काफी खराब है. शहर की सड़कों की हालत इतनी खराब है कि आए दिन किसी न किसी के गिरने या घायल होने का मामला सामने आ रहा है. मीरा गेट से श्मशान मार्ग तक की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि शव यात्रा को ले जाने में भी काफी परेशानी हो रही है.
बीजेपी नेता महावीर खंगार ने कहा कि हमने अनूठे प्रदर्शन के दौरान धान की फसल को गड्ढों में हो रहे पानी में लगाकर संदेश दिया कि पानी में धान की फसल होती है तो क्यों ना शहर की सड़कों पर धान की फसल को उड़ा दिया जाए और उससे होने वाली आमद से शहर की सड़कों बनाई जाए. बीजेपी नेता सुरेश अग्रवाल ने कहा कि बूंदी नगर परिषद का कांग्रेस बोर्ड अंधा, बहरा और गूंगा हो गया है, उसे आम आदमी की परवाह नहीं है. शहर में ऐसी कोई सड़क नहीं है, जो जर्जर न हो. नगर परिषद बोर्ड की नाकामियों से बूंदी शहर की भोली भाली जनता को आए दिन नई-नई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि नगर परिषद बोर्ड द्वारा समय रहते सड़कों की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बीजेपी उग्र प्रदर्शन करेगी.
1 से 2 फीट गहरे हो गए गड्ढे, गिरते ही लहूलुहान हो रहे शहरवासी नगर परिषद क्षेत्र में नगर की सड़कों की दयनीय स्थिति लंबे समय से बनी हुई है. शहर का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं है जहां सड़क को चलने योग्य कहा जा सके. पुराना शहर हो या नई कॉलोनियों को जोड़ने वाली सड़कें, सभी की हालत जस की तस है. लगातार हो रही बारिश से अब सड़कें कम होती जा रही हैं और शहर में गिट्टी पत्थर ज्यादा नजर आ रहे हैं. सड़कों की हालत खराब होने से राहगीरों के साथ वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर की सड़कों में पहले जो गड्ढे छोटे थे, उन्होंने अब बड़ा रूप ले लिया है और उनकी गहराई भी बढ़कर 1 से 2 फीट हो गई है. गहरे गड्ढे होने के कारण प्रतिदिन कई लोग वाहन चलाते समय अनियंत्रित होने से लोग घायल हो रहे हैं. उधर नगर परिषद प्रशासन का कहना है कि बारिश का मौसम थमते ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बरसात के कारण सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है. मौसम साफ होते ही सड़कों के रिनोवेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दिया जाएगा.
मंत्री धारीवाल का चुनावी जुमला ही साबित हुआ 135 करोड़ की घोषणा नगर निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में उन दिनों बूंदी दौरे पर आए मौजूदा स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होनें कांग्रेस प्रत्याशियों को बहुमत से जिताने की अपील करते हुए बूंदी नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनने पर शहर के विकास कार्यों के लिए 135 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी. हालांकि उसके बाद बूंदी नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड तो बन गया लेकिन बोर्ड के गठन के ढाई साल बाद भी मंत्री धारीवाल द्वारा की गई घोषणा का पैसा आज तक नहीं मिल पाया है. स्थानीय नगर परिषद की मौजूदा स्थिति यह है कि कई पेंशनर कर्मचारियों सहित मौजूदा कर्मचारियों की तनख्वाह भी समय पर नहीं दे पा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -