एक्सप्लोरर
Rajasthan Congress Protest: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ जयपुर में कांग्रेस का सत्याग्रह, डोटासरा बोले- झुकेंग नहीं
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज विजय चौक पर धरना दिया.

(जयपुर में कांग्रेस का सत्याग्रह)
1/6

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ की गई. इस पूछताछ को लेकर देश के कई शहरों में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं राजस्थान में भी कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में जयपुर में सत्याग्रह किया गया.
2/6

शहीद स्मारक गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर किए गए इस सत्याग्रह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में पार्टी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
3/6

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने की नीति के तहत ईडी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को तथ्य हीन एवं निराधार आरोपों के तहत नोटिस दिया गया है, जिसके विरोध में और केंद्र सरकार की तानाशाही और सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ यह सत्याग्रह किया गया है.
4/6

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्विटर पर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "अराजक एवं अत्याचारी सरकार लाख कोशिश कर ले. लेकिन सत्य के सिपाही झुकेंगे नहीं, डरेंगे नहीं."
5/6

धरना स्थल पर डोटासरा के साथ राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया सहित अनेक मंत्री व नेता मौजूद थे.
6/6

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली के विजय चौक पर धरना दिया. इस राहुल गांधी समेत 50 सांसदों को संसद के पास नॉर्थ फाउंटेन से हिरासत में लिया गया है.
Published at : 26 Jul 2022 04:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion