In Pics: खाटू वाले श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर बही भजनों की रसधारा, हेरिटेज लुक में सजा भव्य दरबार
राजस्थान के भरतपुर जिले में 4 नवंबर को खाटू वाले श्याम बाबा का जन्मोत्सव के उपलक्ष्य शहर के एक मैरिज गार्डन में श्री श्याम संकीर्तन समिति की तरफ से एक संकीर्तन संध्या का आयोजन किया गया. संकीर्तन संध्या में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने शिरकत की व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के साथ ही शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंकीर्तन संध्या में हजारों की संख्या में श्याम बाबा के उपासक पहुंचे और संकीर्तन संध्या में बाबा श्याम के भजनों पर जमकर नृत्य किया. खाटू वाले श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर श्री श्याम संकीर्तन समिति की तरफ से चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में संकीर्तन संध्या का आयोजन किया गया था जिसमे हजारो की संख्या में खाटू वाले नरेश के प्रेमी भक्तगण पहुंचे श्याम बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई.
श्री श्याम संकीर्तन समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्याम बाबा के दरबार को हेरिटेज लुक में बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से कारीगरों को बुलाया गया और श्याम बाबा का दरबार सजाने के लिए देश के कई राज्यों से फूल मंगाए गए थे. संकीर्तन संध्या का आयोजन प्राचीन हनुमान एवं दानी श्याम बाबा मंदिर महंत रोहित मुनि महाराज के सानिध्य में हुआ.
खाटू वाले श्याम बाबा के संकीर्तन संध्या में श्याम जगत की प्रख्यात भजन गायिका अंजलि द्विवेदी ने मेरे सांवरे की कोठी खाटू में, मेरे बालाजी सरकार के खेल निराले हैं, उसे आना पड़ेगा खाटू में दोबारा, ये खाटू वाले का दरबार है भजनों की प्रस्तुति देकर समां बाधा तो वहीं दिल्ली की मीनू शर्मा ने सांवरे बिन तुम्हारे जी न लगे, सेवक को अपने सांवरे यूं न रुलाइए, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, श्याम का जादू है सर चढ़कर बोलेगा भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया. स्थानीय कलाकार सागर सिंघल व मयंक बृजवासी द्वारा भी बाबा श्याम के भजन की भक्ति रस धारा की गई प्रवाहित.
संकीर्तन संध्या में आने वाले शहर के गणमान्य लोगों का श्री श्याम संकीर्तन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया तथा श्याम बाबा की तस्वीर भी भेंट की. श्री श्याम संकीर्तन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ संकीर्तन संध्या में पहुंचे लोगों ने संकीर्तन संध्या में सभी व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग प्रदान किया .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -