In Pics: जैसलमेर में न्यू ईयर का जश्न मनाने वाले सैलानियों का लगा तांता, पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर छाई खुशी
देश में न्यू ईयर का स्वागत करने वालों के लिए स्वर्णनगरी यानी जैसलमेर पहली पसंद बनती जा रहा है. इन दिनों देश के कोने कोने से सैलानी जैसलमेर पहुंच रहे हैं. वो जैसलमेर में ही नए साल का बाहें फैलाकर स्वागत करना चाहते हैं. आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं इस बार कितने सैलानी जैसलमेर पहुंचे हैं और वहां नए साल के स्वागत की क्या तैयारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार जैसलमेर में नए साल के मौके पर विदेशी सैलानियों की आवक थोड़ी कम है. लेकिन देसी सैलानियों का हुजूम उमड़ रहा है. पिछले एक-दो दिन से शहर हाउसफुल हो रहा है.शहर के पर्यटन स्थलों सोनार दुर्ग,हवेलियां,गड़ीसर,खुहड़ी और सम के धोरों में कदम रखने तक की जगह नहीं बची है. सुबह से लेकर देर शाम तक सैलानियों की आवाजाही बनी हुई है. शहर के पार्किंग स्थलों में वाहन खड़े करने की जगह तक नहीं है.
विश्व पर्यटन के मानचित्र पर जैसलमेर अपनी अलग पहचान बना चुका है.लेकिन जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायी पिछले दो साल कोरोना और उसकी वजह से लगी पाबंदियों से काफी परेशान थे. इस बार जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानियों ने पिछले सालों की कसर पूरी कर दी है. इससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक छा गई है. सर्दी के तेवर तेज होने के साथ सैलानियों की आवक भी तेज हो गई है.
यू ईयर सेलिब्रेशन की होटल व रिसोर्ट संचालकों ने जमकर तैयारी की है. स्वर्णनगरी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. शहर भर में पर्यटकों की आवक के चलते पैर रखने तक की जगह नहीं बची है. शहर में लोगों का आना क्रिसमस से शुरू हुआ और अब तक बना हुआ है और आगे भी जारी रहेगा.जैसलमेर के अधिकांश होटल व रिसोर्स पूरी तरह से बुक हैं.
जैसलमेर शहर की आबादी करीब 60 हजार है. शहर में करीब इतने ही टूरिस्ट रोजाना घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. आगामी एक-दो दिन में स्वर्णनगरी हाउसफुल हो जाएगी. सभी होटलों में बुकिंग चल रही है. उनमें 90 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है. बाकी की 10 फीसदी बुकिंग महंगे दामों में होगी. धोरों के बीच रिसोर्ट पर भी जबरदस्त बुकिंग हो रही है. उम्मीद है कि इस बार रिकार्ड तोड़ सैलानी जैसलमेर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -