Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: विदेशी सैलानियों ने खींची धन्ना लाल की मूंछ, बूंदी उत्सव में दिखीं संस्कृति की खूबसूरत तस्वीरें
कहीं विदेशी सैलानी सबसे लंबी मूछ को खींचते दिखे तो कहीं मटकी को सिर पर रखकर दौड़ती विदेशी महिलाएं दिखीं. यही नहीं साड़ी में विदेशी सैलानियों ने जमकर ठुमके भी लगाए. बूंदी उत्सव के दौरान एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिले. हाड़ौती के पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को छोटी काशी में लोक सांस्कृतिक रंगों के बीच हुआ. मंगल वाद्य यंत्रों की ध्वनि के बीच मंत्रोच्चार, शंखनाद, गणपति पूजन वंदन के अनुष्ठान के साथ ध्वजारोहण कर जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने पर्यटन पर्व का शुभारंभ किया. गढ़ गणेश की पूजा अर्चना पंडित विश्वनाथ शर्मा ने सम्पन्न कराई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोनाकाल के बाद अब हो रहे बूंदी महोत्सव के तहत निकाली गई शोभायात्रा में जन सैलाब उमड़ पडा. लोक संस्कृति के रंगों का निहारने के लिए बडी संख्या में लोग सड़कों के किनारे और छतों नजर आए. शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह व्यापारिक, धार्मिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, आमजन और और संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया. शोभायात्रा मार्ग में कई स्थानों पर बच्चे लोक कलाकारों के संग थिरकते नजर आए.
गढ़ गणेश की पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा गढ़ परिसर से रवाना हुई. शोभायात्रा में लोक कलाकारों ने संगीत, धुनों के बीच कच्छी घोडी नृत्य कर समां बांधा. वहीं परंपरागत लोक वाद्यों की धुने गुंजायमान रही. गढ़ की पड्स से आरंभ होकर शोभायात्रा पुरानी बूंदी की विरासत को निहारती हुई मुख्य बाजार होकर खेल संकुल परिसर पहुंची. महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक बूंदी पहुंचे है. शोभायात्रा में हाथी घोड़े, उंट और नृत्य करते लोक कलाकारों ने फिजां में उत्सवी रंग घोल दिए. वहीं विभिन्न विभागों की ओर से संदेश बोधक झांकियां भी आमजन के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं.
खेल संकुल के मैदान पर उत्सवी रंगों के बीच हुई प्रतियोगिताओं ने सभी को रोमांचित कर दिया. खेल संकुल मैदान हुई घुड़ दौड़ प्रतियोगिता ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. इस प्रतियोगिता के विजेता मूंडघसा के लेखराज रहे. प्रतियोगिता में बूंदी के मनोज दूसरे और चंदन तीसरे स्थान पर रहे. महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में खेल संकुल में देशी व विदेशी सैलानियों की साफा बांधों प्रतियोगिता हुई. विदेशी महिला पुरूषों ने जहां जोश व उत्साह के साथ साफा बांधने में होड़ दिखाई, वहीं स्थानीय पुरूषों ने भी साफा बांधा.
विदेशी पर्यटकों की साफा बांधो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वीटजरलैंड के पीटर, दूसरे स्थान पर स्वीटजरलैंड की विना व तीसरे स्थान पर फ्रांस के ही डेनी रहे. स्थानीय पुरूषों की प्रतियोगिता में धन्नालाल त्रिपाठी प्रथम स्थान पर रहे.
खेल संकुल में ही स्थानीय लोगों की मूंछ प्रतियोगिता हुई. जिसमें हर कोई अपनी मूंछो पर ताव देता रहा. इस प्रतियोगिता में कोटा के धन्नालाल प्रथम, पीपरवाला के बद्रीलाल द्वितीय, बूंदी के नंदकिशोर और तीसरे स्थान पर बूंदी के ही जगदीश प्रसाद रहे.
सिर पर मटकी लेकर लगाई दौड़ प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं की पणिहारी दौड़ हुई. इसमें महिलाओं ने सिर पर मटकी रखकर दौड़ लगाई. इस प्रतिस्पर्धा ने हर किसी को रोमांचित कर दिया. पणिहारी दौड़ प्रतियोगिता में पायल टेलर पहले स्थान पर रही. मीनाक्षी बैरवा दूसरे स्थान पर रहीं, वहीं प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली फ्रांस की लिली और बूंदी की मनीषा रावत संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -