एक्सप्लोरर
In Pics: पहली बार उदयपुर में हो रहा ऑस्ट्रेलिया और पेरिस में होने वाला हरक्यूलिन ट्रायथलॉन कॉम्पिटिशन, देखें तस्वीरें
इस प्रतियोगिता में पहले तैराकी, फिर साइक्लिंग और दौड़ होती है और तीनों के लिए पानी के अलावा भरपूर खुली जगह चाहिए. उदयपुर में यह प्रतियोगिता विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील पर हुई.

(उदयपुर में हो रही खास प्रतियोगिता)
1/5

झीलों की नगरी उदयपुर लगातार नए-नए आयाम स्थापित करता जा रहा है. आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया, पेरिस और देश में कोणार्क (ओडिशा), गोवा जैसे कोस्टल एरिया (समुद्र तटीय इलाकों में होने वाला कठिन खेलों में शुमार एक खेल की प्रतियोगिता यहां हुई है. इसका नाम है हरक्यूलिन ट्रायथलॉन. यह राजस्थान में भी पहली बार आयोजित की गई है.
2/5

इस प्रतियोगिता में पहले तैराकी, फिर साइक्लिंग और दौड़ होती है और तीनों के लिए पानी के अलावा भरपूर खुली जगह चाहिए. उदयपुर में यह प्रतियोगिता विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील पर हुई.
3/5

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश के कौने-कौने से 150 एथलीट्स आए. उन्होंने जोश, जुनून और रफ्तार के साथ अपने टास्क को पूरा किया. इन्हें एक ही क्रम में तैराकी, साइकलिंग और रनिंग की. सुबह 6:10 बजे हरी झंडी के बाद तैराकों ने छलांग लगाना शुरू किया. तैरने के कुछ ही देर बाद साइकिल स्टैंड तक पहुंचे.
4/5

फतहसागर के देवाली छोर पर खड़ी साइकिल को एथलीट लेकर बड़ी तालाब की तरफ रवाना हुए. जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में निर्धारित समय के हिसाब से एथलीट ने इवेंट पूरा किया. इवेंट शुरू होने के करीब 8:30 घंटे बाद यानी 2:30 बजे तक भी अंतिम एथलीटवापस देवाली छोर पहुंचे.
5/5

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में स्प्रिंट कैटेगरी में 750 मीटर तैराकी, 20 किमी साइकलिंग और 5 किमी दौड़ पूरी की. वहीं, ओलंपिक कैटेगरी में 1.5 किमी स्वीमिंग, 40 किमी साइकिलिंग, 10 किमी रनिंग और हाफ डिस्टेंस कैटेगरी में 1.9 किमी स्वीमिंग, 90 किमी साइकलिंग और 21 किमी रनिंग के बाद खेल पूरा हुआ. ट्रायथलॉन में शहर के देवाली से बड़ी तालाब, गोरेला होते हुए धार गांव तक 15-15 कि.मी. के 3 लूप (फेरे) पूरे कर 90 किमी साइकलिंग की गई. तीनों की कैटेगरी में पुरूष-महिला वर्ग में विजेताओं मैडल दिया गया.
Published at : 12 Sep 2022 06:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion