In Pics: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 के दूसरे दिन सहित्य का मंच रहा गुलजार, देखें तस्वीरें
राजस्थान में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 (JLF jaipur) का भव्य आयोजन हुआ है. वहीं इस साल फेस्टिवल की थीम 'उत्सव' रखी गई है. 'उत्सव' राजस्थान के रंगों का जश्न मनाना और उज्जवल रंगों का प्रदर्शन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस वर्ष अपनी थीम 'उत्सव' के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 ने दर्शकों को उसी आनंद का अनुभव कराने का प्रयास किया है, जो उन्हें एक भारतीय पारंपरिक उत्सव से मिलता है. इस वर्ष की पूरी साज-सज्जा और थीम भारतीय सांस्कृतिक विरासत और उसकी जीवंत प्रकृति का मिश्रण है.
वहीं जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (jaipur literature festival 2023) के दूसरे दिन बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति दिखी. चारबाग, मुगल सभी सभागारों में सुबह से लेकर देर रात तक पूरे परिसर में माहौल उत्साहजनक बना रहा. यहां एक तरफ सेल्फी कराने और फोटो खिंचवाने की होड़ दिख रही थी. वहीं दूसरी तरफ साहित्यकारों और कलाकारों ने खूब रंग जमाया.
इस फेस्टिवल में विभिन्न देशों के 350 वक्ताओं की मेजबानी कर रहे हैं. जिसमें सभी प्रमुख पुरस्कारों जैसे नोबेल, बुकर, इंटरनेशनल बुकर, पुलित्ज़र, साहित्य अकादमी, बैली गिफर्ड, पेन अमेरिका लिटरेरी अवार्ड, डीएससी प्राइज और जेसीबी प्राइज से सम्मानित लेखक हिस्सा ले रहे हैं.
फेस्टिवल के 16वें संस्करण में समाज और समय की जरूरतों को ध्यान रखते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. जैसे जलवायु परिवर्तन, महिलाओं की आवाज और पहचान, अपराध कथा, संस्मरण, अनुवाद, काव्य, अर्थव्यवस्था, टेक मोरालिटी विषय शामिल हैं.
इसके साथ ही आर्टिफिशल इंटेलीजेंस, कृषि में वैश्विक संकट, रूस-यूक्रेन विवाद, ब्रिटिश साम्राज्य की हिंसा, आधुनिक समय का विज्ञान, भारत के 75 वर्ष, विभाजन की याद, जिओपॉलिटिक्स, कला, फोटोग्राफी, स्वास्थ्य और मेडिसीन जैसे विषय भी शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -