Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: भरतपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह नेक काम करने वालों को किया सम्मानित, देखें तस्वीरें
राजस्थान के भरतपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में 76 वां स्वंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया. राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. एडीएम सुरेश कुमार यादव ने राज्य्पाल का सन्देश पढ़कर सुनाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया. स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मान किया गया है.
पिछले दो साल कोरोना महामारी की वजह से जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को शामिल नहीं होने दिया था. अब कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में शामिल किया गया है.
स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम को लेकर छात्र- छात्राओं में उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम में पुलिस द्वारा परेड की गई और स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया. इन स्टूडेंट्स ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर देश भक्ति का जज्बा दिखाया.
आज सीआईडी विभाग द्वारा डॉग शॉ का प्रदर्शन भी किया गया. साथ ही पुलिसकर्मी द्वारा मोटरसाइकिल पर करतब दिखाकर मनमोह लिया. इस मौके पर राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों और जिलावासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी से संकल्प लेने को कहा की हम सभी देशवासी एक दूसरे की मदद करें.
जिला स्तरीय कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी पुलिस गौरव माथुर, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह सहित जिले के आला अधिकारी सहित मेयर अभिजीत कुमार जाटव ,डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -