एक्सप्लोरर
In Pics: राजस्थान के नागौर में सास बहू की जोड़ी का कारनामा, बना दिया सबसे बड़ा तिरंगा साफा
सास मांगी देवी ने बताया कि आज के साथ साफा बांध रहे थे इसी दौरान दिमाग मे ख्याल आया कि पुरुष पगड़ी बांध कर कीर्तिमान हासिल करते हैं.

(सास बहू ने बनाया सबसे बड़ा तिरंगा साफा)
1/5

आजादी के अमृत महोत्सव पर एक खूबसूरत तस्वीर राजस्थान के नागौर जिले से सामने आई है. यहां मुंडवा की सास बहू की जोड़ी ने मिल जुल कर ऐसा काम किया है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा हैं. दरअसल इस सास बहू की जोड़ी में महज 5 घंटे में रंग रंग से सबसे बड़ा साफा (पगड़ी) बना दिया है. सास बहू ने ये भी दावा किया है कि ये साफा महिलाओं का बनाया गया दुनिया का ही सबसे बड़ा साफा है. सास मांगी देवी और बहू तीजा देवी ने बताया कि हमारे पूरी फैमिली का साफा का बिजनेस है और परिवार में इस व्यवसाय के चलते ही उन्होंने साफा बांधना सीखा है और आज वो इस व्यवसाय में अपनी भागीदारी निभा रही हैं.
2/5

मुंडवा की रहने वाली सास बहू की जोड़ी बातों ही बातों में एक ऐसा कमाल कर दिया जिस के चर्चे चारों ओर हो रहे हैं. सास मांगी देवी ने बताया कि आज के साथ साफा बांध रहे थे इसी दौरान दिमाग मे ख्याल आया कि पुरुष पगड़ी बांध कर कीर्तिमान हासिल करते हैं. इसी को लेकर हमारे दिमाग में ही कुछ अलग करने का ख्याल आया और सबसे बड़ा साफा बनाने का सोचा साथ ही एक और विचार आया कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान चला रहे हैं तो ऐसा कुछ बनाया जाए ताकि कुछ अलग ही दिखे.
3/5

इसके बाद दोनों ने मिलकर तिरंगे रंग का सबसे बड़ा साफा बना दिया. इस साफे में बीस छोटे साफों के कपड़ों को जोड़ा गया हैं. इसमें 21 कोकशीट से तीन फुट इस साफे की उंचाई और 17 फुट इस साफे की गोलाई है, लगभग 28 किलो वजनी साफा बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर साफे की चर्चा सुनते ही शहरवासी लोग सबसे बड़े तिरंगे साफे को देखने के लिए मुंडवा पहुंच रहे हैं.
4/5

मूंडवा के रहने वाले चंद्रशेखर ने बताया कि उनका पूरा परिवार साफा बांधने का काम करता है. इस काम को करने के लिए मेरी मां और पत्नी भी साफा बांधने में मदद करती हैं. धीरे-धीरे ये साफा बांधना सीख गईं और वो भी इस कार्य में भरपूर सहयोग कर रही हैं.
5/5

इन्होंने तिरंगे रंग से सबसे बड़ा साफा बनाया है. सास बहू की जोड़ी ने यह भी दावा किया है कि महिलाओं के द्वारा द्वारा बनाया गया तिरंगे रंग का बनाया हुआ सबसे बड़ा साफा है
Published at : 15 Aug 2022 04:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion