Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भरतपुर में पुलिस ने चलाया एरिया डॉमिनेशन अभियान, दो दिनों में 797 अपराधी गिरफ्तार
राजस्थान के भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देशन में रेंज के सभी जिलों भरतपुर,धौलपुर,करौली, सवाई माधोपुर,गंगापुर सिटी और डींग जिले के पुलिस अधीक्षकों द्वारा 27 जुलाई सुबह से लेकर 28 जुलाई मध्य रात्रि तक दो दिन एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई की गई. रेंज में सभी पुलिस अधीक्षकों द्वारा 1377 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों से लेकर जवानों सहित 328 टीमें गठित कर 1380 जगह दबिश देकर कुल 797 वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस के इस डॉमिनेशन अभियान में समस्त थानों की पुलिस,ऑफिस पुलिस, लाइन की पुलिस,क्यूआरटी,आरएसी के जवानों ने मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 17 महिला अत्याचार के आरोपियों को 133 स्थाई वारंटी,35 जघन्य अपराधों में शामिल अपराधी 117 सामान्य अपराध में शामिल अपराधी,11 आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है. 12 इनामी अपराधी,9 अपराधी आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट में 8 हिस्ट्रीशीटर वांछित अपराधी 372 व्यक्तियों को 170 BNSS और 83 नवीन दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार किए है.
अन्य प्रकरण अवैध मादक पदार्थ,अवैध हथियार,अवैध शराब,अवैध खनन के भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. भरतपुर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में कार्रवाई की गई. भरतपुर में भी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक स्तर से लेकर कांस्टेबल स्तर के 287 पुलिसकर्मियों की कुल 70 टीमों का गठन कर 240 जगह दबिश देकर 146 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है की जिला पुलिस भरतपुर द्वारा दो दिवसीय एरिया डॉमिनेशन अभियान 27 जुलाई और 28 जुलाई को चलाया गया है. इस अभियान के अंतर्गत कुल 146 आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है ये आपराधिक तत्व विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधी ,इनामी अपराधी टॉप टेन अपराधी और स्टैंडिंग वारंटी इन कैटेगरी के अपराधी है. इनको गिरफ्तार करने के लिए कुल 70 टीमों का गठन किया गया.
इसमें 300 के लगभग पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल शामिल थे. जिन्होंने 240 स्थानों पर दबिश देकर कुल 146 अपराधियों को हिरासत में लिया है. इन सभी में आर्म्स एक्ट ,एनडीपीएस एक्ट तथा अवैध शराब और अवैध खनन इन सभी एक में भी जिला पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है.आने वाले समय में भी भरतपुर पुलिस का एरिया डॉमिनेशन अभियान अनवरत जारी रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -