एक्सप्लोरर
In Pics: अब गणपति बप्पा दिलाएंगे गायों को लंपी वायरस से मुक्ति, जोधपुर में हो रही खास पूजा
प्रतिदिन गोवंश की मौत हो रही है गोवंश को इस लाइलाज संक्रमण से बचाने के लिए संकटनाशक गणपति बप्पा से प्रार्थना कर मांग कर रहे हैं, गायों पर आए संकट से मुक्ति जल्द मिले.

(जोधपुर में हो रही गणपति बप्पा से खास प्रार्थना)
1/5

देश के कई राज्यों में गोवंश पर लंपी स्किन बीमारी कहर ढा रही है हजारों की तादाद में गोवंश की मौत हो रही है. इसको लेकर सियासत तेज हो रही है, वहीं दूसरी तरफ गोवंश की प्रतिदिन मौत हो रही है. इन दिनों देशभर में गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में विनायक सेवा संस्थान की ओर से खासतौर से लम्पी नाशक गणपति की स्थापना की गई है.
2/5

हर दिन यहां पर गोवंश को लंपी वायरस से मुक्ति मिले, इसको लेकर प्रार्थना की जाती है. साथ ही क्षेत्र के लोगों का मानना है कि जैसे ही कल गणपति प्रतिमा का विसर्जन होगा उसी के साथ ही लंपी वायरस का भी विसर्जन हो जाएगा और गोवंश को इस बीमारी से राहत मिलेगी.
3/5

विनायक सेवा संस्थान की ओर से लंपी नाशक गणपति की स्थापना की शेषनाग पर बैठे गणपति के हाथ में त्रिशूल है और उनके आगे दो गाय की प्रतिमा लगाई गई है क्योंकि इन दिनों गोवंश पर लाइलाज बीमारी लंबी वायरस का संक्रमण कहर बरपा रहा है.
4/5

प्रतिदिन गोवंश की मौत हो रही है गोवंश को इस लाइलाज संक्रमण से बचाने के लिए संकटनाशक गणपति बप्पा से प्रार्थना कर मांग कर रहे हैं, गायों पर आए संकट से मुक्ति जल्द मिले.
5/5

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र मैं रहने वाले क्षेत्रवासी सुबह-शाम नासिक से आए गणपति की पूजा अर्चना कर रहे हैं और गायों पर फैली लंपी वायरस के संक्रमण को खत्म कर गायों कोई संकट से बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि गणपति बप्पा हमेशा सुनते हैं हमारी प्रार्थना स्वीकार करेंगे और लंपी जैसी लाइलाज बीमारी से मुक्ति मिलेगी.
Published at : 09 Sep 2022 10:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion