REET Exam 2022: रीट परीक्षार्थियों के लिए कोटा में बारिश बनी मुसीबत, मुश्किल से पहुंचे एग्जाम सेंटर
कोटा में रीट परीक्षा शुरू हो चुकी है, लेकिन उससे पहले परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में बरसात ने काफी मुश्किलें पैदा की. अभ्यर्थी भीगते हुए परीक्षा केंद्र तक पहुंचे तो कई लोगों ने कई तरह से बरसात से बचने का जतन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबारिश से परेशान कई अभ्यर्थी तिरपाल को सिर पर रखकर भी एग्जाम सेंटर पहुंचे. इस दौरान उन्हें काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा.
कोटा में शनिवार शाम से ही बरसात का दौर जारी है, कई जगह नदी नाले उफान पर आ गए हैं. रीट परीक्षार्थियों को कोटा में परीक्षा से पहले ही कड़ी परीक्षा देनी पड़ी. बरसात ने व्यवस्थाओं को चौपट कर दिया.
परीक्षार्थियों के साथ आए उनके परिजन भी बरसात के कारण काफी परेशान नजर आए, लोग भागते दौड़ते परीक्षा केंद्र पहुंचे. कई जगह परीक्षार्थियों द्वारा पहनकर आए गए आभूषणों को खुलवाया गया.
कोटा में रीट परीक्षा में 1 लाख 6 हजार 296 परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए 23 जुलाई को प्रथम पारी में 94 परीक्षा केंद्रो पर 38 हजार 670 परीक्षार्थी, द्वितीय में 81 परीक्षा केंद्र पर 35 हजार 758 परीक्षार्थी और 24 जुलाई को दोनों पारियों में 43-43 परीक्षा केंद्रों पर 15 हजार 984 प्रत्येक पारी में परीक्षार्थी शामिल होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -