In Pics: बूंदी में बारिश से नदियां लबालब, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग, एक किसान की मौत
बूंदी में बारिश से नदी नाले उफान पर है. उफान पर होने के चलते कई जगहो के रास्ते बंद हो चुके हैं. उधर चंबल नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने से केशवरायपाटन इलाके के दर्जनभर गांव को प्रशासन ने अलर्ट रहने को कहा है. चंबल में लगातार जलस्तर बढ़ने से रोटेदा गांव की पुलिया पर 20 फीट पानी चल रहा है जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोटेदा पुलिया पर कुछ लोग लापरवाह दिखाई दिए. यहां एक ट्रैक्टर चालक ट्रॉली में आधा दर्जन महिला पुरुषों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करवाता हुआ दिखाई दिया. इसी पुलिया पर एक बाइक सवार स्टंट बाज सैलाब को पार करता नजर आया. हालांकि ट्रैक्टर, बाइक चालक द्वारा नदी के सैलाब को पार करने के बाद कोई घटना तो नहीं हुई लेकिन जिले के नमाना थाना क्षेत्र के चितावा नदी में सैलाब को पार करते समय एक किसान नदी में बह गया. जिसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं जिले के करवर थाना क्षेत्र के सहन पंचायत में मछाली बांध पर लगातार पानी की आवक होने के चलते छोटी पुलिया बह जाने से रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया.
एक ओर बारिश लगातार होने से नदी नालों में पानी का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नदी को पार करने की घटनाएं भी सामने आती है. लेकिन बूंदी जिले के कापरेन थाना क्षेत्र के रोटेदा गांव में लापरवाह इस कदर है कि पानी को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार आधा दर्जन महिला पुरुष सैलाब को पार करते हुए दिखाई दिए. एक बार तो ऐसा लगा की ट्रॉली बीच में रुक गई लेकिन चालक ने जैसे-तैसे कर निकाल लिया.
वहीं कुछ देर बाद एक स्टंटबाज बाइक सवार भी आया और तेज रफ्तार से पानी के सैलाब को पार करता हुआ दिखा. कुछ दिनों पूर्व लगातार पानी बढ़ने से कापरेन थाने के पुलिसकर्मियों ने रास्ते को बंद कर दिया था. लेकिन पुलिसकर्मी जैसे ही हटे तो ग्रामीण वापस से नदी के सैलाब को पार करने लग गए.
लगातार बरसात होने से चितावा नदी उफान पर है. यहां चितावा नदी की पुलिया पर मवेशियों सहित किसान सैलाब को पार कर रहा था. तभी तेज बहावों में किसान में गया. सूचना पर नमाना थाना पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. जहां हजारी का झोपड़ा निवासी किसान हेमराज रेगर को बाहर निकाला गया पोस्टमार्टम करवाया गया. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बता देगी कुछ दिनों पूर्व भी इस जगह पर श्रीनगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर द्वारा कार सहित नदी को पार करने के दौरान हादसा हुआ था. स्टेशन मास्टर की पानी में बहने से मौत हो गई थी. कार को 4 दिन बाद 4 किलोमीटर दूर रेस्क्यू किया गया था.
जिले के बिहारीपुरा-सहन रास्ते की छोटी पुलिया माछली बांध पर चादर चलने से लगातार हो रहे पानी के बहाव के कारण बह गई. ग्रामीणों का इस रास्ते से आवागमन बंद हो गया है. जरुरी काम होने पर ग्रामीण क्षतिग्रस्त पुलिया के ऊपर से निकल रहे है, जिससे खतरा बना हुआ है. लोगो ने बताया कि गतवर्ष हुई बारिश से यह पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. बाद में क्षतिग्रस्त पुलिया का ग्राम पंचायत की ओर से मरम्मत करवाकर आवागमन शुरु करवा दिया था. लेकिन बांध के पानी के बहाव के कारण पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. ग्रामीणों का पुलिया से आवागमन बंद हो गया है. ग्रामीण लंबी दूरी तय करके व खेतों से होकर सहन पहुंच रहे है. जरुरी काम होने पर ग्रामीण पुलिया के ऊपर से गुजर रहे है, जिससे ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -