Rajasthan News: सारा अब्दुल्ला से तलाक ले चुके हैं सचिन पायलट, कभी मशहूर थी दोनों के प्यार की कहानी
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. उनके चुनावी हलफनामे से यह खुलासा हुआ है कि सचिन पायलट का उनकी पत्नी सारा अब्दुल्ला से तलाक हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की बेटी और और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं. सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की शादी 2004 में हुई थी.
लंदन में पढ़ाई के दौरान दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. तब सचिन पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई करने लंदन में थे. इस दौरान सारा अब्दुल्ला से उनकी मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. कुछ दिनों बाद दोनों के बीच डेटिंग शुरू हो गई.
दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया. जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में परिवार को बताने का फैसला लिया. सारा के पिता फारूक अब्दुल्ला इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे.
सारा और सचिन की शादी में अब्दुल्ला परिवार का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं हुआ. हालांकि, सचिन के परिवार ने सारा का पूरा साथ दिया. वक्त आगे बढ़ा और समय के साथ अब्दुल्ला परिवार ने सारा और सचिन के रिश्ते को स्वीकार कर लिया.
गौरतलब है कि सचिन और सारा दोनों ही मजबूत राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. यहां तक की दोनों के पिता भी दोस्त थे, दोनों परिवार भी एक-दूसरे से परिचित थे.
आज दोनों के दो बेटे हैं. सचिन और सारा का बड़ा बेटा विदेश में पढ़ाई करता है. बता दें सचिन पायलट ने अब तक अपने तलाक पर कोई बयान नहीं दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -