Jodhpur: बारिश से हुए गहरे गड्ढे में फंसी स्कूल बस, देखें सड़कों की बदहाली की तस्वीरें
जोधपुर में बारिश के दिनों में सड़कों की बदहाली की तस्वीरें सामने आ रही हैं. शहर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में बारिश के बाद सड़क बीच में से धंस गई और वहां पर बड़ा गड्ढा बन गया. इस गड्ढे में पानी भरने से आए दिन हादसे हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज माता का थान रावला बेरा क्षेत्र में स्कूल बस गड्ढे में गिर गई. यह तो गनीमत रही कि स्कूल बस उस समय खाली थी और बच्चों को लेने के लिए स्कूल जा रही थी. बस इस घंटे में समा गई ड्राइवर को कुछ चोटें आई हैं.
नगर निगम व पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. ना ही इस रास्ते को डायवर्ट किया गया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.
इस गड्ढे में फंसी बस को निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी. क्रेन की मदद से इस स्कूल बस को बाहर निकाला गया.
माता का थान पुलिस थाना अधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते को बंद करवाया गया है जिससे कोई और हादसा न हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -