Rajasthan News: देखिए कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेला की मनमोहक तस्वीरें, जानें इस बार क्या है खास
प्रतिदिन 50 हजार से अधिक लोग इसे देखते हैं. शनिवार रविवार को यह संख्या एक लाख तक पहुंच जाती है. कोटा शहर सहित दूर गांव से भी ग्रामीण यहां पहुंचते हैं, हर वर्ग की खरीदारी यहां की जा सकती है. रंगमंच में देश के विख्यात कलाकार यहां अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोटा के 130 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले में कई तरह के रंग देखने को मिलेंगे. यहां खेलों का आयोजन होता है, कुश्ती, दंगल, वूशू, की प्रतियोगिताएं होती है तो दूसरी और लोक कलाकारों को बड़े मंच पर मौका दिया जाता है.
कोटा के दशहरा मेले में अजीबोगरीब प्रतियोगिताएं भी होती है. यहां लम्बी महिला, छोटी महिला, लम्बे बाल, लम्बी मूंछ, लम्बा आदमी की प्रतियोगिताएं होती है.
साथ ही किसान रंगमंच पर ग्रामीणों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. वहीं श्री राम रंगमंच पर बड़े कलाकार कहीं मुम्बई से तो कभी देश के कौने-कौने से यहां पहुंचते हैं.
इसके साथ ही बेस्ट मेकअप, मेहंदी प्रतियोगिता, हेल्दी व स्मार्ट बेबी सहित अनेक प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रहती है.
कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेले में सभी धर्मों का भी ध्यान रखा जाता है, यहां पंजाबी कार्यक्रम, भोजपुर, सिंधी कार्यक्रम, कव्वाली कार्यक्रम, स्थानीय लोक कला संस्कृति के कार्यक्रम, देश के विख्यात कार्यक्रम के साथ ही राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है.
सभी धर्मों के कार्यक्रम आयोजित किए जाने से यहां समन्वय का भाव बना रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -