Janmashtami 2022: कोटा के श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में जन्माष्टमी पर कान्हा की बाल लीलाओं का होगा बखान, 31 झांकियां कर देंगी मंत्रमुग्ध
मंदिर परिसर में 31 झांकियों द्वारा श्री कृष्ण के जन्मोत्सव से सारी बाल लीलाएं पूतना वध, माखन चोरी, अकासुर वध, कालिया मर्दन, महारास, समुद्र मंथन, कंस वध, चीर हरण, गजा उद्धार, विराट स्वरूप आदि अनेकानेक श्री कृष्ण लीलाएं विद्युत स्वचलित क्रीडाओ के झांकी दर्शन 18 अगस्त को शाम 6 बजे से श्री गणेश पूजन के साथ होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया है कि झांकियों के दर्शन व ठाकुर जी के दर्शन के लिए यहां लम्बी कतारों को देखते हुए व्यवस्था की गई है.
राधा कृष्ण मंदिर पर कोचिंग के स्टूडेंट सबसे अधिक आते हैं, ऐसे में करीब एक लाख से ज्यादा लोग दो दिन में झांकियों के दर्शन करेंगे. इसके लिए यहां विशेष व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी तरह की कोई व्यवस्था ना बिगड़े.
गौरतलब है कि कोविड के बाद बडा आयोजन लंबे समय बाद हो रहा है, ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है.
जन्माष्टमी के अवसर पर 19 अगस्त को यहां सबसे ज्यादा भक्तों की भीड़ उमड़ेगीय कोटा में 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी और 20 को नंदोत्सव मनाया जाएगा.
राधा कृष्ण मंदिर के अलावा मथुराधीश मंदिर, चरण चौकी में भी कृष्ण जन्म उत्सव की तैयारियां की जा रही है.
इधर लोग घरों में भी कृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां कर रहे हैं, ऐसे में बाजार से लड्डू गोपाल के प्रतिमाएं खरीद कर ला रहे हैं, बच्चों के लिए श्रीकृष्ण की पोशाक भी बाजार में मिल रही है.
है। इसके साथ ही कोटा में जानकी नाथ मंदिर नयापुरा, राधा माधव मंदिर कुन्हाडी, गीता भवन, डीसीएम में भी मनमोहक झांकियों के दर्शन होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -