Udaipur News: 7 दिन तक उदयपुर में रहेगा 'गुजरात', सड़कों से लेकर रेस्टोरेंट्स तक रहेगी गुजरातियों की धूम
राजस्थान के झीलों की नगरी उदयपुर में 7 दिन गुजरात रहेगा. यह सुनकर अजीब लगता है लेकिन यह सच हैं. दीपावली के अगले दिन से हर साल 7 दिन तक उदयपुर में गुजराती पर्यटकों की भरमार रहती है और वह मंगलवार रात से आना शुरू भी हो गए हैं. अब 7 दिन ऐसा नजर होगा कि होटल रेस्टोरेंट खाना में गुजराती तो सड़क पर वाहन गुजराती दिखाई देंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह समझ सकते हैं कि उदयपुर के पूरे साल कि यह आर्थिक दिवाली है. इसके लिए व्यापारी ही नहीं पुलिस और प्रसाशन भी तैयारियां करता है स्वागत के लिए. उदयपुर के टूरिस्ट सीजन की खासियत है कि यहां पता रहता है कब क्या होने वाला है. जैसे नवरात्रि के बाद साउथ के टूरिस्ट होते हैं तो दिवाली बाद गुजराती बड़ी संख्या में, फिर फरवरी विदेशी ज्यादा संख्या में होते है तो उनके साथ मुम्बई, दिल्ली, मध्यप्रदेश के अधिकतर पर्यटक आते हैं.
यह सात दिन उदयपुर के लिए बहुत ज्यादा खास होते हैं. इसमें पुलिस-प्रसाशन, होटल-रेस्ट्रो व्यवसायी सहित अन्य व्यापारी इसकी पहले से तैयारी कर लेते हैं. होटल-रेस्ट्रो में दो माह पहले से ही प्री बुकिंग शुरू हो जाती है. जो सामान्य दिनों में होटल रूम किराया रहता है उससे डबल हो जाता है. यही नहीं अगर होटल का कोई काम बचा होता है तो इस सीजन से पहले ही कर लेते हैं. इस सीजन में उदयपुर में बड़ी संख्या में चार पहिया वाहनों की एंट्री होती है.
ऐसे में शहरवासियों और पर्यटकों को जाम जैसी असुविधा ना हो इसके लिए पुलिस-प्रसाशन पहले से तैयारी करता है. पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया जाता है. रोड डायवर्ट किये जाते हैं और जिन मुख्य मार्गों का काम चल रहा है. उन्हें पूरा कर लेते हैं. पयर्टन स्थल भी संवार दिए जाते हैं. उदयपुर-गुजरात चलने वाली बसों की संख्या बढ़ा दी जाती है. हर तरफ से उदयपुर में बदलाव होता है. यहीं नहीं झील के आसपास की दीवारों पर राजस्थानी पेंटिंग की गई है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
उदयपुर की पर्यटन इंडस्ट्री मुख्य रूप से सिर्फ चार माह की होती है. अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और जनवरी. इन चार माह में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. इनमें भी दीपावली के बाद यह 7 दिन और 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के 8 दिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. होटल व्यापारी कहते हैं कि इन्ही चार माह में होटल इंडस्ट्री पूरे सालभर की कमाई कर लेते हैं इन माह के अलावा तो रूटीन या कहे सामान्य आय होती है. इसलिए उदयपुर के लिए बड़ा आर्थिक महत्व जुड़ा हुआ है.
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस बार थोड़ा ट्रेंड बदला है. हर बार गुजराती टूरिस्ट होते हैं और इस बार भी है लेकिन इनके साथ इस साल मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट आए हैं. होटल संचालकों ने कहा कि पहली बार इस सीजन में मध्यप्रदेश से काफी टूरिस्ट आए हैं. सक्सेना ने आगे बताया कि मंगलवार तक कि बात करें तो 80 प्रतिशत होटल बुक रही. आने वाले दिनों में नाथद्वार में शिव प्रतिमा का लोकार्पण है जहां रामकथा होगी जिससे भी बड़ा टूरिस्ट आएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -