In Pics: भरतपुर में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, उमसभरी गर्मी से मिली राहत
राजस्थान में इस बार कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए. कई जगहों पर बरसात से भारी नुक्सान भी हुआ. लेकिन भरतपुर जिले में इस बार औसत से कम बरसात हुई है. यही कारण है की भरतपुर के सभी बांध और तालाब आज भी बरसात का इंतजार कर रहे है. मौसम विभाग का तीन दिन से भरतपुर जिले में बरसात का अलर्ट था लेकिन 14 तारीख को सिर्फ कुछ ही हल्की बरसात हुई है. हालांकि इससे तापमान में गिरावट आई है . बादल छाने से और बूंदाबांदी होने से मौसम खुशनुमा हो गया जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभरतपुर जिले में सितंबर माह की शुरुआत में जुलाई जैसी उमसभरी गर्मी पड़ रही थी. तापमान भी 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था लेकिन अब बादल छाने से तापमान भी गिरावट दर्ज की गई और हल्की बरसात से किसानों को भी फायदा होने की उम्मीद है. अब कुछ समय बाद रवि की फसल की बुवाई का कार्य शुरू होगा. भरतपुर जिले में किसानों के पास खेती करने के लिए सिंचाई का कोई साधन नहीं है. किसान बरसात पर निर्भर रहता है. बरसात हो जाये तो किसान की फसल होती है अगर बरसात न हो तो किसान का खेत बंजर रहता है.
भरतपुर जिले में जमीनी पानी खारा होने की वजह से सिंचाई के काम में नहीं ले सकते है और कहीं से पानी की आवक नहीं है पहले किसानों को बांध बरैठा और रूपारेल नदी, गंभीरी नदी और बाणगंगा नदी से सिंचाई के लिए पानी मिल जाता था लेकिन अब जगह - जगह डेम बन गए है और पानी को पीछे ही रोक लिया जाता है.
राजस्थान सरकार और केन्द्र की सरकार पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी परियोजना को राजनीतिक मुद्दा बनाकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है लेकिन पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में रहने वाले किसानो की तरफ किसी का ध्यान नहीं ह. भरी बरसात के कारण चम्बल नदी में पानी खतरे के निशान से 12 मीटर ऊपर तक चला है और सारा पानी समुद्र में चला गया है.
भरतपुर में सूरज लुकाछिपी का खेल खेल रहा है. कभी धूप निकल जाती है तो कभी बदल हो जाते है लोगों को मौसम विभाग के अलर्ट से उम्मीद जगी थी की शायद भरतपुर में अच्छी बरसात होगी लेकिन अभी तक एक भी बरसात ऐसी नहीं हुई की लगे भरतपुर में बरसात हुई है. बादल छाने और बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना हो गया है लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. अब बरसात होने से घर के पंखे व कूलर भी ठंडी हवा देने लगे है बरसात होने से इंसानों के साथ -साथ पशु पक्षियों को भी काफी राहत मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -