एक्सप्लोरर
Pali Rail Accident: मारवाड़ जंक्शन से निकलने के 5 मिनट के भीतर ही पटरी से उतरे 11 डिब्बे, देखें पाली रेल हादसे की तस्वीरें
Pali Rail Accident: राजस्थान के पाली में हुए ट्रेन एक्सीडेंट की खबर से प्रशासन और सरकार की चिंताएं बढ़ गई थीं. हालांकि, गनीमत की बात यह रही कि जनहानि की कोई खबर नहीं है और घायलों का इलाज चल रहा है.
![Pali Rail Accident: राजस्थान के पाली में हुए ट्रेन एक्सीडेंट की खबर से प्रशासन और सरकार की चिंताएं बढ़ गई थीं. हालांकि, गनीमत की बात यह रही कि जनहानि की कोई खबर नहीं है और घायलों का इलाज चल रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/4b26d3863c59501b93fccaadec7282091672654085356584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाली रेल हादसा, पटरी से उतरे सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे (Image Source: PTI)
1/6
![सोमवार सुबह राजस्थान में एक भयानक रेल हादसा हुआ. ट्रेन नंबर 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए और कई लोग इस हादसे में घायल हुए. (Image Source: PTI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/bffaa48a9264e9a9dc1d5fae7a7baa22794f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोमवार सुबह राजस्थान में एक भयानक रेल हादसा हुआ. ट्रेन नंबर 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए और कई लोग इस हादसे में घायल हुए. (Image Source: PTI)
2/6
![यह हादसा सोमवार की सुबह 3.27 पर राजकियावास और बोमदरा के बीच हुआ. बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही ट्रेन में सैकड़ों पैसेंजर्स सवार थे. इनमें 168 स्काउट और गाइड भी थे. (Image Source: PTI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/c0195d3c7d4692e2b093b32adac1ce45e6eed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह हादसा सोमवार की सुबह 3.27 पर राजकियावास और बोमदरा के बीच हुआ. बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही ट्रेन में सैकड़ों पैसेंजर्स सवार थे. इनमें 168 स्काउट और गाइड भी थे. (Image Source: PTI)
3/6
![ट्रेन हादसे की खबर प्रशासन तक जैसे ही पहुंची, अधिकारी एंबुलेंस के साथ यात्रियों के रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंट गए. मालूम हुआ कि ट्रेन में भारी संख्या में बच्चे सवार हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी. हालांकि, गनीमत की बात रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई. (Image Source: PTI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/2cc16fa6a21f989e1d30d2c2479c90e3aa966.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्रेन हादसे की खबर प्रशासन तक जैसे ही पहुंची, अधिकारी एंबुलेंस के साथ यात्रियों के रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंट गए. मालूम हुआ कि ट्रेन में भारी संख्या में बच्चे सवार हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी. हालांकि, गनीमत की बात रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई. (Image Source: PTI)
4/6
![हादसे की सूचना मिलते ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुख जाहिर किया वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. (Image Source: PTI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/6aa8cc9b384ab99d00101c9b44cd8ac2fe676.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हादसे की सूचना मिलते ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुख जाहिर किया वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. (Image Source: PTI)
5/6
![पाली में हुए इस रेल हादसे के गंभीर घायलों को केंद्र सरकार की तरफ से एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है. वहीं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उन्हें 25 हजार रुपये के मुआवजे का एलान किया गया है. (Image Source: PTI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/70e52f817181558a6ab7d3cef1cbe96e1d006.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाली में हुए इस रेल हादसे के गंभीर घायलों को केंद्र सरकार की तरफ से एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है. वहीं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उन्हें 25 हजार रुपये के मुआवजे का एलान किया गया है. (Image Source: PTI)
6/6
![जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्रालय लगातार इस हादसे के बाद बचाव कार्य और व्यवस्था को मॉनिटर कर रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद हादसे के हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं. (Image Source: PTI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/5e81eefc5a989902dace00ccd56c90351927e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्रालय लगातार इस हादसे के बाद बचाव कार्य और व्यवस्था को मॉनिटर कर रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद हादसे के हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं. (Image Source: PTI)
Published at : 02 Jan 2023 03:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)