Pali Rail Accident: मारवाड़ जंक्शन से निकलने के 5 मिनट के भीतर ही पटरी से उतरे 11 डिब्बे, देखें पाली रेल हादसे की तस्वीरें
सोमवार सुबह राजस्थान में एक भयानक रेल हादसा हुआ. ट्रेन नंबर 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए और कई लोग इस हादसे में घायल हुए. (Image Source: PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह हादसा सोमवार की सुबह 3.27 पर राजकियावास और बोमदरा के बीच हुआ. बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही ट्रेन में सैकड़ों पैसेंजर्स सवार थे. इनमें 168 स्काउट और गाइड भी थे. (Image Source: PTI)
ट्रेन हादसे की खबर प्रशासन तक जैसे ही पहुंची, अधिकारी एंबुलेंस के साथ यात्रियों के रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंट गए. मालूम हुआ कि ट्रेन में भारी संख्या में बच्चे सवार हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी. हालांकि, गनीमत की बात रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई. (Image Source: PTI)
हादसे की सूचना मिलते ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुख जाहिर किया वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. (Image Source: PTI)
पाली में हुए इस रेल हादसे के गंभीर घायलों को केंद्र सरकार की तरफ से एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है. वहीं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उन्हें 25 हजार रुपये के मुआवजे का एलान किया गया है. (Image Source: PTI)
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्रालय लगातार इस हादसे के बाद बचाव कार्य और व्यवस्था को मॉनिटर कर रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद हादसे के हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं. (Image Source: PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -