Rajasthan: पीएम मोदी ने सांवलिया सेठ मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की, उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी थे जो चित्तौड़गढ़ से लोकसभा सांसद हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी आरती में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर में मौजूद पुजारियों का अभिवादन भी किया. बता दें राजस्थान में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. बीजेपी (BJP) ने भी सत्ता में वापसी की कोशिशों को तेज कर दिया है.
पीएम नरेंद्र मोदी सात दिन में दूसरी बार आज सोमवार को चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) पहुंचे हैं. मोदी ने बाद में 7000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
पीएम मोदी ने राजस्थान के विकास पर बात कहीं, पीएम ने कहा कि यहां का विकास भारत सरकार के लिए बड़ी प्राथमिकता है. हमने राजस्थान में एक्सप्रेस-वे, हाईवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है.
पीएम ने आगे कहा कि, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हो या अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे, ये राजस्थान में लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर को नई शक्ति देने वाले हैं. अभी कुछ दिन पहले उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन भी शुरू हुई है.
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी कोटा (ट्रिपल आईटी कोटा) का लोकार्पण किया. उन्होंने वर्चुअल मोड पर ट्रिपल आईटी का चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया सांवलियाजी में एक कार्यक्रम के दौरान लोकार्पण किया.
बता दें इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इस दौरान बयानबाजी का दौर भी जोरो शोरो पर चल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -