In Pics: PM मोदी ने किया चुनावी शंखनाद, तस्वीरों से समझिए राजस्थान की सियासत, कांग्रेस के लिए खतरे के संकेत
पिछली बार चुनाव में गुर्जर समाज ने कांग्रेस पार्टी को एकतरफा समर्थन दिया था. नतीजा यह रहा कि अभी प्रदेश में मौजूदा आठों गुर्जर विधायक कांग्रेस से जुड़े हैं. (फोटो क्रेडिट- PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने यहां कहा कि हम हजारों वर्षों पुराने अपने इतिहास, सभ्यता और संस्कति पर गर्व करते हैं. उन्होंने भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र स्थित मालासेरी डूंगरी पर देव दरबार का दर्शन और पूजन किया. (फोटो क्रेडिट- PTI)
यहां पीएम मोदी ने अलग अंदाज में लोगों का अभिनंदन दोनों हाथ उठाकर स्वीकार किया. ऐसा लग रहा हो जैसे लोगों की इतनी भारी भीड़ विधानसभा चुनाव से पहले कुछ इशारा कर रही हो. (फोटो क्रेडिट- PTI)
राजस्थान में गुर्जर समाज का एक अच्छा खासा वोट बैंक है, जिस पर बीजेपी-कांग्रेस दोनों की नजर है. पीएम मोदी ने यहां गुर्जर समाज और बीजेपी को लेकर कई समानताएं बताई. (फोटो क्रेडिट- PTI)
मोदी के सामने जिस तरह भीड़ देखी जा रही है, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति में कोई बड़ा उलटफेर हो सकता है. (फोटो क्रेडिट- PTI)
राजस्थान के 14 जिलों में गुर्जर का दबदबा है. यहां किसी भी नेता के जीत-हार का फैसला गुर्जर ही करते हैं. इतना ही नहीं, सूबे की सरकार बनाने, बिगाड़ने और बचाने में भी गुर्जरों का अहम रोल रहता है. (फोटो क्रेडिट- PTI)
बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव में गुर्जर गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में बीजेपी की करारी शिकस्त मिली थी. बीजेपी ने 9 गुर्जर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, जिसमें से एक की भी जीत नहीं हुई. (फोटो क्रेडिट- PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -