Rajasthan: दाल की कीमतों ने तोड़ी आम आदमी की कमर, चुनाव होते ही दामों में भारी उछाल
देश भर में आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है. ऐसे में दालों की कीमत में भी भारी उछाल आया है. एक कहावत है कि 'दाल रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ' लेकिन अब गरीब की थाली से दाल की मात्रा कम होने लगी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन दिनों होलसेल दाल की कीमत में 10 से 20% तक बढ़ोतरी हुई है. वहीं रिटेल दुकानों पर दालों की कीमतों में 10 से 30% तक बढ़ोतरी देखी जा रही है.
राजस्थान के जोधपुर के होलसेल व्यापारी महेश पुंगलिया ने बताया कि दालों की कीमत में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि फसल के कमजोर होने के साथ ही सटोरियों की लेवाली बढ़ गई है.
रिटेल दुकानदार ने बताया कि पिछले 15 से 20 दिनों के भीतर दाल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. दुकान पर खरीदारी करने वाले ग्राहक यह तक कह देते हैं कि हम दुकानदार उनको लूट रहे हैं.
वहीं खरीददारी कर रहीं महिलाओं ने बताया कि महंगाई तो लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन हमारे कमाने वालों की सैलरी नहीं बढ़ रही है. पहले हम 20 रुपये में एक पाव दाल ले आते थे, वही अब 40 रुपये में मिल रही है. सरकार से हमारी यही गुजारिश है कि वह जल्द से जल्द इस महंगाई पर रोक लगाए, जिससे हम गरीबों थाली में भी दाल गलने लगे.
बता दें होलसेल चना दाल की कीमत पहले 58 रुपये किलो थी, जबकि अब 85 रुपये किलो में बिक रही है. वहीं मसूर दाल पहले 60 रुपये किलो थी, अब 80 रुपये, अरहर दाल पहले 140 रुपये किलो, अब 190 रुपये किलो, उड़द दाल पहले 104 रुपये किलो, अब 135 रुपये किलो, मूंग दाल पहले 66 रुपये किलो, अब 80 रुपये किलो, मोगर दाल पहले 100 रुपये किलो, अब 115 रुपये किलो बिक रहे हैं.
वहीं रिटेल में चना दाल की कीमत पहले 66 रुपये किलो थी, जबकि अब 94 रुपये किलो में बिक रही है. वहीं मसूर दाल पहले 66 रुपये किलो थी, अब 90 रुपये, अरहर दाल पहले 140 रुपये किलो, अब 220 रुपये किलो, उड़द दाल पहले 110 रुपये किलो, अब 150 रुपये किलो, मूंग दाल पहले 70 रुपये किलो, अब 90 रुपये किलो, मोगर दाल पहले 110 रुपये किलो, अब 125 रुपये किलो बिक रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -