Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharatpur Rain: भरतपुर में सीजन की पहली बारिश से सड़कों पर हुआ जलभराव, चारों तरफ पानी ही पानी
बुधवार को पहली बार झमाझम बारिश चलते न केवल आमजन ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान थे, लेकिन अचानक दोपहर में आकाश में काले बादल छा गए और बरसात का दौर शुरू हुआ .
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबरसात के इस बीच शहर में घुटनों तक पानी सड़कों पर भर गया. बरसात ने नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी, जिसके चलते शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई .
शहर के निचले इलाके के साथ ही बाजार में बीच सड़कों पर इस कदर पानी भर गया, जहां ऐसा लग रहा था कि बाढ़ आ गई हो और लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ा.
पानी से दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहन का इंजन बंद होने से पानी में वाहन को पैदल खींचकर ले जाते नजर आए.
शहर में लगभग 1 घंटे तक बरसात होती रही. बरसात के साथ ही तेज हवाएं भी चलने लगीं. मौसम एकदम सुहाना हो गया.
जिले में अच्छी बरसात का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. किसान भी खरीफ की फसल के लिए खेत को जोतने और बोने के लिए बरसात का इंतजार कर रहे थे.
पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए किसानों के साथ आमजन भी काफी समय से बरसात की उम्मीद लगाए हुए थे.
बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बरसात के चलते खरीफ की फसल को लेकर किसान भी खुश हैं. किसान अब खरीफ की फसल के लिए खेत को जोतने और बोने की तैयारी में लग गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -