Rajasthan Rain News: राजस्थान में बरसात से तालाब बनी सड़कें, आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भी कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधौलपुर जिले में बाजार क्षेत्रों में गलियां जलमग्न हो गईं, जबकि रिहायशी इलाकों में भारी बारिश के कारण गंभीर जल-जमाव के कारण स्थानीय लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 16 सेंटीमीटर (सेमी) बारिश कोटा के दीगोद में दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में इस दौरान कुल मिलाकर 10.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह तक के 24 घंटों के दौरान दिगोद में 16 सेमी, दौसा में 14 सेमी, झुंझुनू के मलसीसर में व बारां के अंता में 9.9 सेमी, धौलपुर, अलवर के नीमराणा व चुरू के राजगढ़ में 7.7 सेमी, जयपुर के जमवारामगढ़ में छह सेमी बारिश हुई.
विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान राज्य में अनेक जगह भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके अनुसार अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, नागौर व पाली जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -