Rajasthan Shikshak Bharti 2022: राजस्थान में 32 हजार शिक्षक पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, जानें जरूरी तारीखें
राजस्थान प्राइमरी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने स्कूल टीचर्स के 32,000 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल टीचर्स का सेलेक्शन किया जाएगा. टीसर्च का सेलेक्शन लेवल वन और लेवल टू के लिए होगा. ये 32,000 पद टीएसपी औप नॉन टीएसपी एरियाज के लिए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान प्राइमरी एजुकेशन डिपार्टमेंट में 32,000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है.
राजस्थान प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर्स के पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 फरवरी 2022 है.
इन पदों के लिए आवेदन करने के विषय में विस्तार से जानने के लिए कैंडिडेट्स recruitment.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं.
यहां जाकर कैंडिडेट्स को अपनी श्रेणी के अनुसार जनरल या स्पेशल एजुकेशन कैटेगरी के अंतर्गत आवेदन करना होगा.
आवेदन करने के पहले कैंडिडेट्स को एसएसओ आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा. इसके लिए sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना है. जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को 60 रुपए शुल्क देना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -