Rawatbhata Tourist Place: राजस्थान की वो हरी-भरी जगह जहां प्रकृति के सारे रंग मिलेंगे, झरनों के शहर में आपका स्वागत है
Rawatbhata: भारत में सबसे टूरिस्ट के सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों में से एक राजस्थान (Rajasthan) भी है. इस राज्य का जिक्र आते ही आपको पारंपरिक खानपान, ऐतिहासिक इमारतें और रेगिस्तान में ऊंटों का दृश्य याद आता है. लेकिन आज हम राजस्थान के जिस टूरिस्ट स्पॉट की बात कर रहे हैं वो इससे बिल्कुल अलग और हटके है. दरअसल आज बात कर रहे हैं हरियाली से लबरेज और एक ऐसी जगह के बारे में जहां बहुत ही कम लोग जाते हैं. या फिर यूं कहें कि बहुत कम लोगों को इसके बारे में जानकारी है. रावतभाटा (Rawatbhata) राजस्थान की वो जगह है जिसकी असली खूबसूरती मानसून के सीजन में सामने आती है. घने जंगल, नदियां, पहाड़ियां और वन्य जीवों से घिरी ये जगह एक परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट है. आज आपको बताते हैं रावतभाटा में आप क्या खास एन्जॉय कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुलिया फॉल्स - राणा प्रताप सागर से होकर पानी सीधे चुलिया फॉल्स में पहुंचता है तो इस खूबसूरत दृश्य को देखने वाले वाह कर उठते हैं. दरअसल ये एक झरनों का ग्रुप है जो कई झरनों से मिलकर बना है.
पाडाझर वॉटरफॉल - इस वॉटरफॉल को एक शानदार पिकनिक स्पॉट माना जाता है. यहां महादेव का एक प्राचीन मंदिर भी है. जिससे श्रद्धालुओं की बड़ी मान्यता जुड़ी है. चारों तरफ पहाड़ियां और हरियाली इसे औऱ खूबसूरत बना देते हैं.
राणा प्रताप सागर बांध - चंबल नदी पर बने कई बांधो में से एक राणा प्रताप सागर भव्य और विशाल है. यहां से पानी सीधा चुलिया फॉल्स तक जाता है. इस बांध पर चेतक की एक खूबसूरत प्रतिमा लगी है. यहां से आप पूरा रावतभाटा एक साथ देख सकते हैं.
क्रोकोडाइल पॉइंट - वाइल्डलाइफ में रुचि रखने वालों के लिए ये जगह काफी खास है. यहां आप एक साथ कई वन्यजीवों को देखने का आनंद ले सकते हैं. यहां पर आप चीतल, पैंथर, भालू और मगरमच्छों के झुंड देख सकते हैं. यहां प्रतिव्यक्ति टिकट 55 रुपये हैं.
बाड़ोली मंदिर - रावतभाटा के एंट्री प्वाइंट पर ही मौजूद बाड़ोली मंदिर की स्थापत्य शैली मनमोहक है. दसवीं सदी में तैयार किया गया ये मंदिर राज्य के सबसे पुराने मंदिरों में गिना जाता है. यहां खजूर के पेड़ों से घिरी एक खूबसूरत बावड़ी भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -